यू यूनीक 4जी स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 5,000 रुपये से कम

यू यूनीक 4जी स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 5,000 रुपये से कम
विज्ञापन
माइक्रोमैक्स के यू टेलीवेंचर्स ब्रांड ने मंगलवार को अपना नया बजट स्मार्टफोन यू यूनीक लॉन्च किया। इस हैंडसेट की कीमत 4,999 रुपये है। यूज़र यू यूनीक हैंडसेट को दो अतिरिक्त बैक कवर के साथ 5,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

इस स्मार्टफोन की बिक्री एक्सलूसिव तौर ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर फ्लैश सेल के जरिए की जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन मंगलवार से शुरू हो गए हैं जो 14 सितंबर को रात 8 बजे तक चलेंगे। स्मार्टफोन की फ्लैश सेल 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।

5,000 रुपये से कम कीमत वाले यूनीक स्मार्टफोन की टक्कर लेनेवो ए2010 (4,990 रुपये) से है जो आज की तारीख में भारत का सबसे 4जी एलटीई फोन है। लेनेवो के स्मार्टफोन के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन यू के डिवाइस जैसे ही हैं, प्रोसेसर और कैमरा को छोड़कर। ए2010 में थोड़ा कमजोर 1गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735एम प्रोसेसर, 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

(यह भी पढ़ें: यू यूनीक बनाम लेनेवो ए2010)

नया यू स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा और इसमें सायनोजेन 12.1 के लिए सपोर्ट भी मौजूद होगा। हालांकि, कंपनी ने अब तक यह साफ नहीं किया है कि स्मार्टफोन में सायनोजेनमोड बिल्ड उपलब्ध होगा या उसके अन्य डिवाइस की तरह सायनोजेन ओएस।
yu yunique all colours front back
यू यूनीक स्मार्टफोन में 4.7 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 312पीपीआई। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 प्रोटेक्शन मौजूद है। स्मार्टफोन में 1.2गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर के साथ 1जीबी रैम और एड्रेनो 306 का इस्तेमाल किया गया है।

(यह भी पढ़ें: यू यूनीक बनाम यू यूफोरिया)

स्मार्टफोन 8जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यू यूनीक में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। इसमें 83 डिग्री वाइड एंगल वाला 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। फोन में जीयो टैगिंग, फेस डिटेक्शन, एचडीआर, पनोरमा और लाइव फिल्टर्स जैसे कैमरा मोड पहले से मौजूद होंगे।

4जी स्मार्टफोन यू यूनीक में भारत में इस्तेमाल हो दोनों एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है। इसमें वाई-फाई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ 4.9, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फीचर हैं। डिवाइस में 2000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 7 घंटे का टॉक टाइम और 271 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Top Smartphones Under Rs 40,000: 7,000mAh तक बैटरी, इंप्रेसिव फीचर्स! ये हैं लेटेस्ट प्रीमियम फोन
  2. iQOO 15 भारत में 16GB रैम, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, हैवी गेमिंग में भी नहीं होगा हीट
  3. ये हैं 5 वायरलेस मोबाइल चार्जर, झट से चार्ज होगा फोन, नहीं रहेगा केबल लगाने का झंझट
  4. Apple ने फिर निकाले कर्मचारी, इस डिपार्टमेंट पर गिरी गाज
  5. Meta भारत में Oakley के साथ ला रहा अपने नए स्मार्ट ग्लास, जानें कीमत और फीचर्स
  6. Driving Licence खो गया? चंद स्टेप्स में घर आएगा डुप्लिकेट DL, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
  7. OnePlus 15R, Pad Go 2 भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च, यहां जानें सबकुछ
  8. AI को बना रहे अकेलेपन का सहारा! युवाओं में दिखा चिंताजनक ट्रेंड
  9. iQOO 15 भारत में आज हो रहा लॉन्च, सबसे पहले जानें कैसे हैं फीचर्स और कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »