Qualcomm ने आज अपने स्नैपड्रैगन फॉर इंडिया इवेंट में आधिकारिक तौर पर Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट पेश किया है। बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन के लिए डिजाइन किए गए प्रोसेसर टॉप लेवल परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं। Snapdragon 4s Gen 2 अपने स्टैंडर्ड के समान 4nm मैन्युफैक्चिरिंग प्रोसेस और कोर कॉन्फिगरेशन शेयर करता है, लेकिन क्वालकॉम ने अपने हाई-परफॉर्मेंस कोर के परफॉर्मेंस को 2GHz पर वापस डायल कर दिया है। यह परफॉर्मेंस के मामले में यह Snapdragon 4 Gen 1 और 4 Gen 2 के बीच रख गया है।
Snapdragon 4s Gen 2 स्लो LPDDR4X RAM का सपोर्ट करता है। इसके अलावा 90Hz की अधिकतम रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ डिस्प्ले क्वालिटी भी प्रभावित होती है। कैमरा सेटअप कैपेबिलिटीज को भी कम कर दिया गया है। ड्यूल ISP अब 108 मेगापिक्सल फोटो सेंसर को संभाल नहीं सकती है, जिससे मैन्युफैक्चरर्स को ज्यादा मामूली 50 मेगापिक्सल या 64 मेगापिक्सल ऑप्शन चयन करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।
किफायती रखने के लिए ध्यान चिप की 5G कैपेसिटी तक है। जबकि इसमें 5G कनेक्टिविटी है, डाउनलोड स्पीड 4 Gen 2 की 2.5Gbps के मुकाबले में 1Gbps पर सीमित है। पुराने Wi-Fi 5 (AC) और ब्लूटूथ 5.1 स्टैंडर्ड का पालन करते हुए कनेक्टिविटी ऑप्शन समान रूप से लिमिटेड है, बजट फ्रेंडली 4-सीरीज चिप्स के लिए एक विषय है। हालांकि, Snapdragon 4s Gen 2 पूरी तरह से अलग नहीं है। यह क्वालकॉम ऑडियो और वॉयस कम्युनिकेशन सूट को बरकरार रखता है, जो 96kHz पर हाई-फिडेलिटी म्यूजिक स्ट्रीमिंग को चालू करता है। बेहतर GPS सटीकता के लिए ड्यूल फ्रीक्वेंसी रिसेप्शन के साथ-साथ मल्टी-फ्रेम नॉयज में कमी और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) जैसे कैमरा फीचर्स भी मौजूद हैं। Xiaomi भारतीय बाजार में Snapdragon 4s Gen 2 लाने वाला पहला ब्रांड है, कंपनी इसे अपने Redmi लाइन में इंटीग्रेट कर रहा है।
भारत में
Xiaomi के प्रेसिडेंट मुरलीकृष्णन बी ने 5G एक्सेस को डेमोक्रेटाइज बनाने की चिप की कैपेसिटी के बारे में बताया कि “हम यूजर्स के लिए गीगाबिट-फास्ट कनेक्टिविटी तक एक्सेस चालू करने के लिए क्वालकॉम टेक्नोलॉजी के साथ काम करने के लिए तैयार है। बहुत से लोगों को अभी तक 5G के फायदे नहीं मिले हैं। Snapdragon 4s Gen 2 के चलते Xiaomi दुनिया में यूजर्स के लिए 5G कनेक्टिविटी ला सकता है। हालांकि, Snapdragon 4s Gen 2 के साथ लॉन्च होने वाले Xiaomi स्मार्टफोन का खुलासा नहीं हुआ है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।