Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi कथित नया स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर के साथ अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इस फोन से संबंधित मिली जानकारी बेहद कम है, लेकिन जैसे कि रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन अगले महीने लॉन्च किया जाएगा तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले दिनों में कंपनी आधिकारिक टीज़र्स ज़ारी कर सकती है। इसके अलावा खबर शाओमी के एक और स्मार्टफोन लॉन्च को लेकर भी है। खबरों के अनुसार, Mi 10 Pro के प्रीमियम मॉडल Mi 10 Pro Plus को इस साल अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। अंत में Mi Mix 3 का अपग्रेड वर्ज़न यानी कि Mi Mix 4 स्मार्टफोन साल 2020 की चौथी तिमाही में दस्तक दे सकता है।
जाने-माने चीनी टिप्सटर Digital Chat Station का
दावा है कि नया Redmi डिवाइस जल्द से जल्द अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, टिप्सटर ने तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह जरूर बताया कि यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर से लैस होगा। इस टिप्सटर ने पहले एक नए रेडमी फोन के बारे में
बताया था कि वह मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर से लैस होगा और एलसीडी स्क्रीन के साथ आएगा जिसमें 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा फोन के बारे में अन्य जानकारियां अभी अज्ञात है।
इसके अलावा, टिप्सटर ने बताया कि
Mi 10 Pro के प्रीमियम मॉडल Mi 10 Pro Plus को चीन में अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें, Xiaomi ने
Mi 10 और Mi 10 Pro स्मार्टफोन को चीन में फरवरी में लॉन्च किया था। मी 10 प्रो प्लस स्मार्टफोन मी 10 प्रो का ही अधिक प्रीमियम वेरिएंट होने वाला है, तो ऐसे में इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन ज्यादा बेहतर हो सकती हैं और यह उन दोनों स्मार्टफोन से महंगा फोन हो सकता है।
याद दिला दें, मी 10 प्रो की
कीमत चीन में CNY 4,999 (लगभग 50,000 रुपये) हैं। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है और इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है।
अंत में टिप्सटर ने यह भी बताया कि Mi Mix 4 स्मार्टफोन साल 2020 की चौथी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। बता दें,
मी मिक्स 3 स्मार्टफोन साल 2018 में लॉन्च किया गया था, मी मिक्स 4 इसका ही अपग्रेड वर्ज़न होगा। इस फोन को लेकर माना जा रहा था कि यह पिछले साल लॉन्च किया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मी मिक्स 4 की जगह कंपनी ने
Mi Mix Alpha कॉन्सेप्ट फोन को अक्टूबर 2019 में पेश किया था। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार मी मिक्स 4 स्मार्टफोन पिछले वर्ज़न लॉन्च के पूरे दो साल बाद लॉन्च किया जाएगा। पुरानी लीक की मानें, तो मी मिक्स 4 वाटरफॉल स्क्रीन और 100 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा।