Xiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro आखिरकार लॉन्च हो गए हैं। दोनों नए मी फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ आते हैं और इनमें LPDDR5 रैम और UFS 3.0 स्टोरेज दी गई है। मी 10 और मी 10 प्रो दोनों फोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं और इनमें 108-मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर वाला सेटअप दिया गया है। हालांकि दोनों फोन के सेटअप में शामिल अन्य कैमरा के सेंसर में अंतर है। इसके अलावा बता दें कि कैमरा बेंचमार्क वेबसाइट DxOMark ने Mi 10 Pro को 124 स्कोर दिया है, जिसके साथ अब यह फोन वेबसाइट में बेस्ट कैमरा फोन की लिस्ट का लीडर बन गया है। इससे पहले इस लिस्ट को Mi Note 10 Pro और Huawei Mate 30 Pro लीड कर रहे थे।
Xiaomi Mi 10 priceमी 10 की चीन में कीमत CNY 3,999 (लगभग 40,000 रुपये) से शुरू होती है। इस कीमत में फोन का 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। फोन के 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: CNY 4,299 (लगभग 43,000 रुपये और CNY 4,699 (लगभग 47,000 रुपये) है। यह फोन टाइटेनियम सिल्वर ब्लैक, पीच गोल्ड और आइस ब्लू रंगों के विकल्पों में उपलब्ध होगा। Mi 10 का प्री-ऑर्डर चीन में शुरू हो चुका है और यह 14 फरवरी से खरीद के लिए उपलब्ध हो जाएगा। Xiaomi ने एक कूलर अटैचमेंट भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत CNY 129 (लगभग 1,300 रुपये) है। इसके अलावा कंपनी ने 65W चार्जर को CNY 149 (लगभग 1,500 रुपये) में लॉन्च किया है।
Xiaomi Mi 10 Pro priceबात करें सीरीज के हाई-एंड मॉडल मी 10 प्रो की तो चीन में इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को CNY 4,999 (लगभग 50,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन के 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: CNY 5,499 (लगभग 55,000 रुपये) और CNY 5,999 (लगभग 60,000 रुपये) है। Mi 10 Pro का प्री-ऑर्डर भी चीन में शुरू हो चुका है और इसकी पहली सेल चीन में 18 फरवरी से शुरू होगी। फोन को पर्ल व्हाइट और स्टार्री ब्लू रंगों के विकल्पों में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा शाओमी ने मी 10 प्रो के लिए एक स्पेशल केस लॉन्च किया है, जिसमें समय और नोटिफिकेशन देखने के लिए एक छोटा सा कटआउट दिया गया है। इस केस को लाल रंग में लॉन्च किया गया है और इसकी चीन में कीमत CNY 69 (लगभग 700 रुपये) है।
Xiaomi Mi 10 specificationsडुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट करने वाला मी 10 एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है। फोन में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और एक होल-पंच कटआउट के साथ आता है। यह डिस्प्ले कर्व्ड एमोलेड पैनल के साथ आता है और इसमें 1,120 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है। Mi 10 का यह डिस्प्ले 5,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट शामिल है, जो अधिकतम 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी UFS 3.0 स्टोरेज के साथ आता है।
Mi 10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है और यह कैमरा 7-एलीमेंट लेंस, 1/1.33-इंच सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ आता है। सेटअप में अन्य कैमरा की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस शामिल है, जो 123-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू और f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। अन्य दो कैमरा 2-मेगापिक्सेल रिजॉल्यूशन वाले f/2.4 लेंस हैं। यूज़र्स इस कैमरा सेटअप से 7,680 x 4,320 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Mi 10 में 4,780 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है, जो 30W वायर्ड चार्जिंग, 30W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Xiaomi Mi 10 Pro specificationsडुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट करने वाला मी 10 प्रो भी एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है। फोन में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो HDR10+ एमोलेड पैनल के साथ आता है। डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और एक होल-पंच कटआउट दिया गया है। इसमें 1,200 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस का सपोर्ट शामिल है। Mi 10 Pro का यह डिस्प्ले 5,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो, डीसी डिमिंग, डीसीआई-पी3 कलर गामुट सपोर्ट के साथ था है। मी 10 प्रो में भी ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट शामिल है, जो अधिकतम 12 जीबी LPDDR5 रैम और 512 जीबी UFS 3.0 स्टोरेज के साथ आता है।
Mi 10 में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है और यह कैमरा 8-एलीमेंट लेंस, 1/1.33-इंच सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ आता है। सेटअप में अन्य कैमरा की बात करें तो इसमें 20-मेगापिक्सल वाइड-एंगल लेंस शामिल है, जो 117-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू और f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। अन्य दो कैमरा f/2.0 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सेल लेंस और f/2.0 अपर्चर, 10x ऑप्टिकल ज़ूम, ओआईएस के साथ आने वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। इस फोन में भी 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Mi 10 Pro में 4,500 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है, जो 50W वायर्ड चार्जिंग, 30W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। मी 10 और मी 10 प्रो में डुअल-मोड 5जी और वाई-फाई 6 स्टैंडर्ड सपोर्ट भी दिया गया है। मी 10 प्रो की डाइमेंशन 162.6x74.8x8.96 एमएम है और इसका वज़न 208 ग्राम।