Xiaomi Mi Mix 3 और Mi Mix 2S में कौन है बेहतर?

Xiaomi ने हाल ही में Mi Mix 3 को चीन में लॉन्च कर दिया है। आज हम अपना पाठकों को कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर बताएंगे कि Mi Mix 2S और मी मिक्स 3 के बीच का अंतर समझाएंगे।

Xiaomi Mi Mix 3 और Mi Mix 2S में कौन है बेहतर?
ख़ास बातें
  • शाओमी मी मिक्स 3 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा
  • Mi MIX 2S में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है
  • 6.4 इंच का फुल-एचडी+ ओलेड पैनल है Xiaomi Mi Mix 3 में
विज्ञापन
चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi ने इस साल मार्च में Mi Mix 2S को लॉन्च किया था। अब हाल ही में कंपनी ने मी मिक्स 2एस के अपग्रेड वर्जन Mi Mix 3 को चीन में लॉन्च कर दिया है। अब बात की जाए Mi Mix 3 के प्रमुख फीचर की तो डिवाइस मैगनेटिक स्लाइडिंग फ्रंट कैमरा, डुअल रियर कैमरा सेटअप, दो सेल्फी सेंसर और वाकई में बिना बेज़ल वाले डिस्प्ले के साथ आता है। Xiaomi Mi Mix 3 में कोई डिस्प्ले नॉच नहीं है और निचले हिस्से पर भी बेज़ल ना के बराबर है। Xiaomi Mi Mix 3 में 10 जीबी तक रैम, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और एआई से लैस 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। आज हम अपना पाठकों को कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर बताएंगे कि Mi Mix 2S और मी मिक्स 3 के बीच का अंतर समझाएंगे।
 

Xiaomi Mi Mix 3 बनाम Xiaomi Mi Mix 2S की कीमत

शाओमी मी मिक्स 3 चीन में 1 नवंबर से उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 34,800 रुपये) है। इस दाम में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट बेचा जा रहा है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3,599 चीनी युआन (करीब 37,900 रुपये) है। इस हैंडसेट के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3,999 चीनी युआन (करीब 42,100 रुपये) में बेच जाएगा। इस फोन का एक पैलेस म्यूज़ियम स्पेशल एडिशन भी है। इसका डिज़ाइन अनोखा है और यह एक्सेसरी के साथ आता है। 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले इस वेरिएंट की कीमत 4,999 चीनी युआन (करीब 52,700 रुपये) है। स्मार्टफोन ऑनिक्स ब्लैक, जेड ग्रीन और सेफायर ब्लू रंग में उपलब्ध होगा। फिलहाल, Xiaomi ने इस हैंडसेट को भारत में उपलब्ध कराने के बारे में कुछ नहीं बताया है।

Xiaomi Mi MIX 2S की कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 34,800 रुपये) से शुरू होती है। इस कीमत में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3,599 चीनी युआन (करीब 37,300 रुपये) है। वहीं, टॉप मॉडल में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इस वेरिएंट की कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 41,400 रुपये) है। यह ब्लैक और व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा। Mi MIX 2S आर्ट स्पेशल एडिशन की कीमत 4299 चीनी युआन (करीब 45,300 रुपये) है।
 

Xiaomi Mi Mix 3 vs Xiaomi Mi Mix 2S स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम शाओमी Mi Mix 3 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 10  पर चलेगा। इसमें दो नैनो सिम इस्तेमाल किए जा सकेंगे। हैंडसेट में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) ओलेड पैनल है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.4 प्रतिशत है। रफ्तार देने के लिए मौज़ूद है स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। जुगलबंदी के लिए 10 जीबी तक रैम मिलेंगे।

इस फोन में कुल चार कैमरे हैं। दो फ्रंट कैमरे के साथ दो रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन के पिछले हिस्से पर दो 12 मेगापिक्सल के सेंसर हैं। एक वाइड एंगल लेंस है और दूसरा टेलीफोटो लेंस। वाइड एंगल लेंस में सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है। टेलीफोटो लेंस में  सैमसंग एस5के3एम3+ सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है। अन्य फीचर में डुअल-एलईडी फ्लैश, ओआईएस, ऑप्टिकल ज़ूम, एआई बैकग्राउंड म्यूजिक, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन, एआई सीन डिटेक्शन, एआई बोकेह, एआई स्टूडियो और एआई सीन डिटेक्शन शामिल हैं।

फ्रंट पैनल पर एक 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। ये सेल्फी लाइट सपोर्ट के साथ आते हैं। फ्रंट कैमरे में एआई से लैस ब्यूटीफिकेशन और बोकेह इफेक्ट फीचर हैं। स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिेंट सेंसर है। बैटरी 3850 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

डुअल सिम (नैनो) शाओमी Mi Mix 2S स्मार्टफोन मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और पिक्सल डेनसिटी 403 पिक्सल प्रति इंच। हैंडसेट के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। 6 जीबी और 8 जीबी रैम का विकल्प दिया गया है। स्मार्टफोन आईफोन X की तरह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फ्लैश दोनों सेंसर के बीच में मौज़ूद है। पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। एक सोनी आईएमएक्स363 सेंसर, एफ/1.8 अपर्चर, वाइड-एंगल लेंस और फोर-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। वहीं, दूसरा सेंसर एफ/2.4 अपर्चर और ऑप्टिकल ज़ूम वाले टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। एआई पर आधारित सीन रिकग्निशन के बारे में 206 सीन को पहचानने का दावा है। अन्य एआई फीचर में डायनमिक बोकेह, स्मार्ट आर्टिफेक्ट, बिजनस कार्ड रिकग्निशन और फेस रिकग्निशन शामिल हैं। कंपनी ने रियर कैमरे में डुअल कोर फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस होने की बात कही है।

मी मिक्स 3 बनाम शाओमी मी मिक्स 2एस

  मी मिक्स 3 शाओमी मी मिक्स 2एस
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.395.99
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल1080x2160 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो19.5:9-
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)-403
हार्डवेयर
प्रोसेसरऑक्टा-कोर2.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845
रैम6 जीबी6 जीबी
इंटरनल स्टोरेज128 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजनहींनहीं
कैमरा
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.4-micron) + 12-मेगापिक्सल (f/2.4, 1-micron)12-मेगापिक्सल
रियर ऑटोफोकसफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस-
रियर फ्लैशदोहरी एलईडी-
फ्रंट कैमरा24-मेगापिक्सल (1.8-micron) + 2-मेगापिक्सल5-मेगापिक्सल
पॉप-अप कैमराहां-
फ्रंट फ्लैशहां-
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनMIUI 10MIUI
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहां
एनएफसीहांहां
सिम की संख्या2-
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जीहां-
यूएसबी ओटीजी-हां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिम-
4जी/ एलटीईहां-
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिम-
4जी/ एलटीईहां-
सेंसर
फिंगरप्रिंट सेंसरहां-
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहां
जायरोस्कोपहांहां
बैरोमीटर-हां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. IIT Kanpur ने जारी की Rs 2.16 लाख तक सैलेरी वाली कई जॉब वैकेंसी, 31 जनवरी है आखिरी डेट! ऐसे अप्लाई करें ऑनलाइन
  2. 2025 की शुरुआत में दिखेगी 'ग्रहों की परेड'! नोट कर लें समय और तारीख
  3. Hyundai ने शुरू की क्रेटा इलेक्ट्रिक के लिए बुकिंग, 473 किलोमीटर तक की रेंज
  4. बर्फीले तूफान की चपेट में अमेरिका! मौसम विज्ञानियों ने किया अलर्ट
  5. 4K वीडियो, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ LG ने नए प्रोजेक्टर किए पेश, जानें खास फीचर्स
  6. Apple की चिप को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में ये 2 कंपनियां, लाएंगी पावरफुल प्रोसेसर!
  7. 6100mAh बैटरी, 50MP RYYB कैमरा के साथ Huawei Enjoy 70X हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  8. देश में सबसे बड़ा IPO ला सकती है Reliance Jio, 120 अरब डॉलर हो सकती है कंपनी की वैल्यू
  9. iPhone 16 Plus को मात्र Rs 39,750 में खरीदने का मौका! यहां मिल रहा धांसू ऑफर
  10. 100W साउंड, 15,600mAh बैटरी वाले Blaupunkt स्पीकर भारत में Rs 7,999 से शुरू, जानें डिटेल
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »