Redmi Note 9 सीरीज़ पिछले कुछ हफ्तों से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। वहीं, अब एक टिप्सटर ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर दावा किया है कि नए रेडमी नोट 9 सीरीज़ का बेस वेरिएंट होल-पंच कटआउट के साथ आ सकता है, जो कि स्क्रीन के ऊपरी बायीं ओर स्थित होगा। वहीं इस फोन में हाई-रिफ्रेश रेट भी दिया जाएगा। हाल ही कि एक रिपोर्ट में सामने आया है कि रेडमी नोट 9 सीरीज़ में तीन नए स्मार्टफोन शामिल होने वाले हैं, जिसमें से एक में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। Xiaomi सब-ब्रांड का पहला ऐसा फोन होगा, जो 108 मेगापिक्सल के साथ दस्तक देगा।
जाने-माने टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट
वीबो पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि इस सीरीज़ के नए
Redmi Note 9 मॉडल में होल-पंच कटआउट दिया जाएगा, जिसमें डिस्प्ले के ऊपरी बायीं ओर सेल्फी कैमरा स्थित होगा। इस पोस्ट में यह भी बताया गया है कि यह कटआउट समान्य से थोड़ा बड़ा होगा, जिसका डायमेंशन 3.9mm होगा। टिप्सटर ने यह भी दावा किया कि स्मार्टफोन का डिस्प्ले हाई-रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।
आपको बता दें, इससे पहले Digital Chat Station ने एक तस्वीर
पोस्ट की थी जिसमें रेडमी नोट 9 सीरीज़ के किसी एक नए हैंडसेट का LCD स्क्रीन देखने को मिला है। हालांकि, इस फोन का होल-पंच कटआउट स्क्रीन के बीचोबीच स्थित है। तो ऐसे में अटकले लगाई जा सकती है कि लीक मॉडल रेडमी नोट 9 सीरीज़ का कोई अन्य वेरिएंट होगा।
गौरतलब है कि पहले सामने आ चुकी
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Redmi Note 9 सीरीज़ का विस्तार होने वाला है। इस सीरीज़ में तीन नए हैंडसेट लेकर आए जाने वाले हैं। दावा किया गया है कि इनमें से एक सैमसंग के हाल ही में लॉन्च किए ISOCELL HM2 सेंसर के साथ 0.7 माइक्रोमीटर पिक्सल साइज़ और 108 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आएगा। शाओमी ने इससे पहले 108 मेगापिक्सल का कैमरा Mi ब्रांडिंग के तहत पेश किया था।
Xiaomi कथित रूप से दिसंबर के फर्स्ट हाफ में नए Poco स्मार्टफोन लॉन्च करने की भी योजना बना रही है। कहा जा रहा है कि Redmi Note 10 का रीब्रांडेड वर्ज़न होंगे।