चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi का फोल्डेबल स्मार्टफोन Mix Fold 4 जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह कंपनी के Mix Fold 3 की जगह लेगा। इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 दिया जा सकता है।
टिप्सटर Evan Blass (@evleaks) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में इस स्मार्टफोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस को लीक किया है। इसमें
कंपनी के पिछले स्मार्टफोन की तुलना में बड़ा कैमरा आइलैंड दिख रहा है। इसमें चार Leica ब्रांडेड कैमरा और LED फ्लैश है। इस स्मार्टफोन में Leica Summilux लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 हो सकता है। शाओमी के Mix Fold 3 में Snapdragon 8 Gen 2 था।
इस टिप्सटर का दावा है कि Mix Fold 4 में 5,000 mAh की बैटरी वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। इस टिप्सटर का कहना है कि ये डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस इस स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप के हैं और इस वजह से इसमें कुछ बदलाव हो सकता है। शाओमी के सब-ब्रांड Redmi के Redmi 13 5G को अगले सप्ताह देश में लॉन्च किया जाएगा। यह पिछले वर्ष अगस्त में पेश किए गए Redmi 12 5G की जगह ले सकता है। इस स्मार्टफोन के डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का कंपनी ने खुलासा किया है। इसमें फ्लैट डिस्प्ले दिया दया है।
इस
स्मार्टफोन के लिए शाओमी की वेबसाइट पर माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इसमें यह फ्लैट डिस्प्ले और थिक बेजेल्स के साथ दिख रहा है। इसमें फ्रंट कैमरा के लिए टॉप पर होल-पंच स्लॉट है। इसके दाएं कोने पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं। इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ ग्लास फिनिश है। इसके दो कैमरा और एक LED फ्लैश यूनिट दाएं कोने पर टॉप में तीन अलग सर्कुलर, कुछ उठे हुए मॉड्यूल्स में हैं। इस स्मार्टफोन को पिंक और ब्लू कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। Redmi 13 5G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट होगा। पिछले महीने इस स्मार्टफोन को यूरोप के कुछ देशों में पेश किया गया था।