एक दिन पहले ही Xiaomi ने ऐलान किया था कि Xiaomi Mi Play स्मार्टफोन को 24 दिसंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। अब इस फोन के टीज़र ज़ारी किए जाने लगे हैं। नए टीज़र पोस्टर से Xiaomi ने एक तरह से स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक पैनल के डिज़ाइन का खुलासा कर दिया है। यह फोन फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा। डिवाइस के पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है। देखा जाए तो इस फोन का डिज़ाइन TENAA पर लिस्ट किए गए कथित Xiaomi Redmi 7 Pro से मेल खाता है।
Xiaomi ने अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi Mi Play का
टीज़र वेबसाइट पर ज़ारी किया है। Mi Play सीरीज़ को सबसे पहले चीन में पेश किया जाएगा, और इसका पहला फोन Xiaomi Mi Play 24 दिसंबर को लॉन्च होगा। टीज़र से पुष्टि हुई है कि इस फोन का ग्रेडिएंट फिनिश ब्लू वेरिएंट भी आएगा। फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले होगा। पिछले हिस्से पर वर्टिकल पोज़ीशन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Xiaomi Mi Play टीज़र से साफ है कि यह फोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ आएगा। नाम से ऐसा प्रतीत होता है कि Xiaomi Mi Play कंपनी का गेमिंग स्मार्टफोन है। टीज़र यह भी इशारा देता है कि स्मार्टफोन मीडिया केंद्रित फीचर से लैस है। कंपनी ने फोन के लिए रिजर्वेशन लेना शुरू कर दिया है। फोन के बारे में विस्तार से जानकारी 24 दिसंबर को उपलब्ध होगी। अब
चर्चा तो यह भी है कि बीते हफ्ते टीना पर लिस्ट किया गया M1901F9E मॉडल नंबर वाला हैंडसेट वाकई में Xiaomi Mi Play है, ना कि शाओमी रेडमी 7 प्रो।
याद रहे कि Huawei के सब-ब्रांड Honor ने गेमिंग के दीवानों के लिए
Honor Play स्मार्टफोन मार्केट में उतारा था। यह जीपीयू टर्बो, किरिन 970 प्रोसेसर और अलग एनपीयू प्रोसेसर के साथ आता है। हालांकि, यह भी गौर करने वाली बात है कि कंपनी Black Shark ब्रांड के तहत पहले से गेमिंग स्मार्टफोन मार्केट में बेचती रही है।
अफवाहों के बाज़ार में यह भी चर्चा है कि यह फोन Poco F1 का चीनी अवतार होगा। लेकिन टीज़र बिल्कुल ही अलग डिज़ाइन वाले हैंडसेट का है। शाओमी मी प्ले के अलावा Xiaomi रेडमी सीरीज़ के तहत 48 मेगापिक्सल का कैमरा फोन लाने की तैयारी कर रही है। यह स्मार्टफोन ग्लास बैक डिज़ाइन और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।