शाओमी के सीईओ और संस्थापक ली जून ने पुष्टि की है कि कंपनी अपने मी मिक्स स्मार्टफोन के सेकेंड जेनरेशन डिवाइस पर काम कर रही है। वीबो पर ज़ारी किए गए एक पोस्ट में जून ने जानकारी दी कि चीनी कंपनी एक बार फिर फ्रांसीसी डिज़ाइनर फिलिपे स्टार्क के साथ मिलकर मी मिक्स के अपग्रेड वेरिएंट पर काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि स्टार्क ने मी मिक्स के अपग्रेड को लेकर कई विचार दिए हैं और उनपर अभी चर्चा की जा रही है।
याद दिला दें कि शाओमी मी मिक्स की सबसे अहम खासियत बिना बेज़ल वाला डिस्प्ले है।
अफसोस की बात यह है कि ली जून ने शाओमी मी मिक्स II के लॉन्च के वक्त के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। वैसे, हम साल की दूसरी छमाही में ऐसा होने की उम्मीद कर सकते हैं। चीनी कंपनी ने शाओमी मी मिक्स को पिछले साल
अक्टूबर महीने में पेश किया था। वहीं, इस साल कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में इस हैंडसेट के
व्हाइट कलर वेरिएंट पेश किया गया।
उम्मीद करें कि शाओमी इस प्रोडक्ट पर कोई आखिरी फैसला लेने से पहले कई प्रोटोटाइप डिवाइस की टेस्टिंग करेगी। शुरुआती जानकारियों के मुताबिक, शाओमी मी मिक्स II का बेज़ल और भी पतला हो सकता है।
खास किस्म के डिस्प्ले के अलावा मी मिक्स की बॉडी सेरामिक की है जो इसकी एक और खासियत है।
पिछले साल चीन में
शाओमी मी मिक्स के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए थे। 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन (करीब 34,500 रुपये) व 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले डिवाइस की कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 39,500 रुपये) है।
डुअल-सिम (नैनो+नैनो) वाले मी मिक्स में 6.4 इंच का 1080x2040 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 362 पीपीआई है। स्मार्टफोन में 2.35 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट है। इसके साथ आपके पास 4 जीबी/ 6 जीबी रैम के बीच चुनने का विकल्प मिलता है। शाओमी ने इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है जो पीडीएएफ, एफ/2.0 अपर्चर और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ वी4.2, वाई-फाई 802.11एसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास और जायरोस्कोप भी इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। इसकी बैटरी 4400 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। फोन के साथ चमड़े का कवर भी मिलेगा। इसका डाइमेंशन 158.8x81.9x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 209 ग्राम।