शाओमी ने मंगलवार को बड़े डिस्प्ले वाला एमआई मैक्स
फोन लॉन्च किया। इस हैंडसेट में 6.44 इंच का डिसप्ले है। यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। शुरुआती वेरिएंट में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है तो टॉप वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज।
शाओमी ने अपने एमआई मैक्स फैबलेट को घरेलू मार्केट को ध्यान में रखकर बनाया है। आपको बता दें कि चीन के मार्केट में बड़े डिस्प्ले वाले फोन को ज्यादा पसंद किया जाता है। यही वजह है कि ऐप्पल को भी 4 इंच डिस्प्ले वाले आईफोन से हटकर बड़े स्क्रीन वाले मॉडल बनाने पड़े।
(जानें:
शाओमी एमआई मैक्स के सारे स्पेसिफिकेशन)
कंपनी का कहना है कि
शाओमी एमआई मैक्स बड़े डिस्प्ले वाला ऐसा फोन है जो सिनेमा और टीवी शो देखने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। आइए अब हम आपको चीन के स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के इस शानदार फोन के अहम फ़ीचर के बारे में बताते हैं।
बड़ा डिस्प्लेएमआई मैक्स की सबसे अहम खासियत इसका डिस्प्ले है। 6.44 इंच वाला डिस्प्ले फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाला है। यह सनलाइट डिस्प्ले मोड के साथ आता है। यह फ़ीचर सूरज की रोशनी में स्क्रीन पर देखने में मददगार साबित होता है। कंपनी ने नाइट रीडिंग मोड के बारे में भी बढ़-चढ़कर बताया है।
बड़ी बैटरीअब जब डिस्प्ले बड़ा है तो बैटरी की भी खपत ज्यादा होगी। इसका ध्यान रखते हुए कंपनी ने शाओमी एमआई मैक्स में 4850 एमएएच की बैटरी दी है। कंपनी ने आज तक इतने ज्यादा पावर वाली बैटरी का इस्तेमाल अपने किसी भी स्मार्टफोन में नहीं किया था। शाओमी ने बैटरी के स्टैंडबाय टाइम और टॉकटाइम के बारे में विस्तार से तो नहीं बताया है, लेकिन यह ज़रूर कहा है कि वाई-फाई के जरिए वीडियो स्ट्रीम करने बैटरी 14 घंटे तक चल जाएगी।
ज्यादा रिज़ॉल्यूशन वाले कैमरेशाओमी एमआई मैक्स में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह 5 लेंस सेटअप, एफ/2.0 एपरचर और डुअल-टोन फ्लैश से लैस है। यह एचडीआर के अलावा फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस फ़ीचर को भी सपोर्ट करता है। इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी कैमरा एफ/2.0 एपरचर और 85 डिग्री वाइड-एंगल लेंस से लैस है।
स्लिम प्रोफाइलशाओमी एमआई मैक्स 7.5 मिलीमीटर पतला है। डिस्प्ले बड़ा होने के कारण शाओमी फोन की मोटाई कम करने में कामयाब रही है। इसके बारे में कंपनी के सीईओ जून ली ने लॉन्च से पहले ही खुलासा किया था। कंपनी का कहना है कि स्लिम प्रोफाइल होने के कारण इस फोन को पॉकेट में रखना बेहद ही आसान है।
फिंगरप्रिंट सेंसर और इंफ्रारेड एमिटरवैसे तो फिंगरप्रिंट सेंसर अब बजट स्मार्टफोन का भी हिस्सा हो चुका हैं, लेकिन इसका शाओमी एमआई मैक्स में मौजूद होना कई यूज़र के लिए उपयोगी साबित होगा। इसकी मदद से यूज़र स्मार्टफोन अनलॉक करने के अलावा ऑनलाइन पेमेंट भी कर पाएंगे। एमआई मैक्स इंफ्रारेड एमिटर के साथ आता है। इसकी मदद से फोन का इस्तेमाल यूनिवर्सल रिमोट कंट्रोलर के तौर पर किया जा सकता है।
इसके अलावा शाओमी एमआई मैक्स के टॉप वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। यूज़र इस वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड का भी इस्तेमाल कर पाएंगे।