शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी 5 के अपग्रेडेड वेरिएंट मी 6 के 2017 की पहली छमाही में
लॉन्च होने की ख़बरें पिछले कई हफ्तों से आ रही हैं। एक नए लीक में लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी का दावा किया गया है।
एक चाइनीज़
रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी मी 6 के दो वेरिएंट लॉन्च करेगी। एक वेरिएंट में फ्लैट स्क्रीन जबक दूसरे में डुअल-कर्व्ड स्क्रीन होगा जिसे मी 6 प्रो नाम दिया जा सकता है। रेगुलर मी6 और कर्व्ड डिस्प्ले वेरिएंट के बीच सबसे बड़ा फर्क रैम के अलावा स्क्रीन का है। मी 6 में 4 जीबी रैम और 128 जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज हो सकती है जबकि मी6 प्रो में 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज हो सकती है। नई रिपोर्ट में मी 6 वेरिएंट में एक फिज़िकल होम बटन हो सकता है जिसमें बिल्ट-इन फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है। इसके अलावा मी 6 सीरीज़ की सबसे बड़ी ख़ासियत है इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप का होना। हालांकि, कैमरे के बारे में और जानकारी मिलना अभी बाकी है।
इससे पहले हुए लीक के अनुसार, मी 6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर हो सकता है। और फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए क्वालकॉम की क्विक चार्ज 4.0 टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। इस हैंडसेट में 4000 एमएएच की बैटरी होने का भी पता चला है।
कीमत की बात करें तो रेगुलर मी 6 की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,000 रुपये) जबकि डुअल कर्व्ड डिस्प्ले वाले वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 25,000 रुपये) हो सकती है।
एक दूसरी रिपोर्ट में
दावा किया गया है कि शाओमी मी 6 का उत्पादन बड़े स्तर पर शुरू हो चुका है। कंपनी फ्लैट स्क्रीन वेरिएंट में एलसीडी पैनल जबकि डुअल-कर्व्ड स्क्रीन वेरिएंट के लिए ओलेड स्क्रीन का इस्तेमाल कर रही है.
भारत में, शाओमी द्वारा अपना नया
रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन 19 जनवरी को लॉन्च करने की
उम्मीद है।