शाओमी इंडिया 19 जनवरी को भारत में अपना एक प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। वैसे, तो कंपनी ने मीडिया को भेजे इनवाइट में प्रोडक्ट का ज़िक्र नहीं किया है। लेकिन पुराने घटनाक्रम और अन्य मीडिया रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि शाओमी रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन इस दिन लॉन्च होगा। याद रहे कि शाओमी रेडमी नोट 4 को इस साल अगस्त महीने में
चीन में लॉन्च किया गया था।
दरअसल, हाल ही में भारत में कंपनी के
मी एक्सप्लोरर प्रोग्राम की वापसी हुई थी। याद रहे कि कंपनी ने इस साल जनवरी महीने में रेडमी नोट 3 के लॉन्च से पहले मी एक्सप्लोरर प्रोग्राम की शुरुआत की थी। नोट 3 हैंडसेट को इसके बाद मार्च में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने बताया है कि मी एक्सप्लोरर प्रोग्राम की शुरुआत रेडमी डिवाइस को और बेहतर बनाने के लिए की गई है। इसमें हैंडसेट को लॉन्च करने से पहले यूज़र से फीडबैक लेकर उनमें सुधार किया जाता है। कंपनी ने इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले यूज़र का नाम भी ऐलान कर चुकी है।
चीनी मार्केट में
शाओमी रेडमी नोट 4 के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज की कीमत 899 चीनी युआन (करीब 9,000 रुपये) है, जबकि 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,199 चीनी युआन (करीब 12,000 रुपये) में बिकता है। हाल ही इस हैंडसेट के दो नए कलर वेरिएंट ब्लू और ब्लैक को
पेश किया गया था। लॉन्च के समय यह स्मार्टफोन गोल्ड, सिल्वर व ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध था। भारत में इस हैंडसेट के कौन-कौन से वेरिएंट लॉन्च होंगे, यह साफ नहीं है।
बता दें कि शाओमी रेडमी नोट 4 फोन में 5.5 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 2.1 गीगाहर्ट्ज़ डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी880एमपी4 जीपीयू है। फोन 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज व 3 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में आता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
अपर्चर एफ/2.0, डुअल-टोन एलईडी फ्लैश व पीडीएएफ के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। सेल्फी के शौकीनों के लिए अपर्चर एफ/2.0, 85-डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 151x76x8.35 मिलीमीटर और वज़न 175 ग्राम है। फोन में 4100 एमएएच की बैटरी है। यह फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो आधारित मीयूआई 8 पर चलता है।