शाओमी मी 6 के बारे में पिछले कुछ समय से लगातार ख़बरें आ रही हैं। अब ताजा लीक ख़बरों से पता चला है कि नया स्मार्टफोन अगले महीने 16 अप्रैल को लॉन्च होगा। ताजा जानकारी , एक टिप्सटर के हवाले से दी गई है। इसके अनुसार, शाओमी मी 6 पहला चीनी हैंडसेट होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ आएगा।
शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी 5 के अपग्रेडेड वेरिएंट मी 6 के 2017 की पहली छमाही में लॉन्च होने की ख़बरें पिछले कई हफ्तों से आ रही हैं। एक नए लीक में लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी का दावा किया गया है।
शाओमी मी 5 के अपग्रेडेड वेरिएंट मी 6 को 2017 की पहली छमाही तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी एक निश्चित समय का पता नहीं है, लेकिन दो अलग-अलग ख़बरों में फरवरी या अप्रैल में शाओमी मी 6 स्मार्टफोन के लॉन्च होने की जानकारी आई सामने आई है।