शाओमी ने मंगलवार को चीन में आयोजित एक इवेंट में मी 5 फ्लैगशिप स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वेरिएंट पेश किए। नए शाओमी मी 5एस और मी 5एस प्लस फुल-मेटल बॉडी वाले हैंडसेट हैं और इनमें लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
शाओमी मी 5एस के दो वेरिएंट मिलेंगे जिनकी कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,000 रुपये) से शुरू होगी।
शाओमी मी 5एस प्लस के भी दो वेरिएंट पेश किए गए हैं। इनकी कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 22,900 रुपये) से शुरू होती है। फिलहाल, इन स्मार्टफोन को चीन में उपलब्ध कराया गया है। भारत के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
(जानेंः
शाओमी मी 5एस प्लस बनाम शाओमी मी 5एस बनाम शाओमी मी 5)
आइए हम आपको मी 5एस, मी 5एस प्लस और मी 5 स्मार्टफोन के बीच के मुख्य अंतर बताएं।
डिस्प्लेनए शाओमी मी 5एस में 5.15 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है।
शाओमी मी 5 में भी इसी साइज़ के स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया था। मी 5 और मी 5एस की पिक्सल डेनसिटी 428 पीपीआई है। गौर करने वाली बात है कि मी 5एस के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट में प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने इस खास डिस्प्ले में मौजूद होने वाले अतिरिक्त इंटरफेस विकल्प के बारे में कुछ नहीं बताया है।
(जानेंः
शाओमी मी 5एस प्लस बनाम शाओमी मी 5एस)
दूसरी तरफ, शाओमी मी 5एस प्लस में 5.7 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 386 पीपीआई है।
प्रोसेसर, मैमोरी और स्टोरेजमी 5एस और मी 5एस प्लस में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, दोनों ही प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड थोड़ी अलग है। मी 5एस की क्लॉक स्पीड 2.15 गीगाहर्ट्ज़ है और मी 5एस प्लस की 2.3 गीगाहर्ट्ज़। याद रहे कि मी 5 को 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था।
नए मी 5एस और मी 5एस प्लस के दो-दो वेरिएंट पेश किए गए हैं। मी 5एस के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल पेश किए गए हैं। मी 5एस प्लस के एक वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है, जबकि दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है।
याद रहे कि चीन में मी5 के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए थे- 3 जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज। हालांकि, कंपनी ने भारत में सिर्फ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल को मार्केट में उतारा था।
फिंगरप्रिंट स्कैनरशाओमी मी 5एस में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह होम बटन में इंटिग्रेटेड है। सेंसर ग्लास के नीचे मौजूद है और इसके बारे में इस्तेमाल करने पर नहीं खराब होने का दावा किया गया है। शाओमी ने यह भी दावा किया है कि यह आम फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह सटीक और तेजी से काम करता है। शाओमी मी 5एस प्लस में फिंगरप्रिंट सेंसर रियर पैनल पर मौजूद है।
शाओमी मी 5 में फिंगरप्रिंट स्कैनर होम बटन में इंटिग्रेटेड था।
कैमराशाओमी मी 5एस में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स 378 सीमोस सेंसर, एफ/ 2.0 अपर्चर और पीडीएएफ से लैस है। इस कैमरे से आप 4के रिज़ॉल्यूशन के वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे। इसके फ्रंट पैनल पर 4 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है जो बड़े 2 माइक्रोन पिक्सल से लैस है। शाओमी ने बताया है कि मी 5एस अल्ट्रा-लाइट सेंसिटिव कैमरे के साथ आता है।
मी 5एस प्लस में डुअल-कैमरा सेटअप है। एक कैमरा का काम रंगीन तस्वीरें लेना है और दूसरे का ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें। और अंततः बेहतर कलर सटीकता और डेप्थ सेंसिंग देने की है। दोनों ही सेंसर 13 मेगापिक्सल के हैं। ये पीडीएएफ, एचडीआर, रॉ इमेज सपोर्ट और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ आएंगे। इसमें भी 4 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। मी 5एस की तरह मी 5एस प्लस के कैमरे से 4के, 1080 पिक्सल और 720 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है।
मी 5 स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबालइजेशन, एफ/ 2.0 अपर्चर और टू-टोन फ्लैश से लैस है। 4 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इस हैंडसेट का भी हिस्सा है।
बैटरीबैटरी की बात करें तो मी 5 की तुलना में मी 5एस और मी 5एस प्लस में बैटरी क्षमता बढ़ाई गई है। मी 5एस में 3200 एमएएच की बैटरी है और मी 5एस प्लस में मौजूद है 3800 एमएएच की बैटरी। याद रहे कि मी 5 फोन 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
मी 5 की तरह मी 5एस और मी 5एस प्लस भी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को सपोर्ट करते हैं। और तीनों ही फोन क्विक चार्ज़ 3.0 के साथ आएंगे।
अन्यनए मी 5एस और मी 5एस प्लस में मेटल ब्रश्ड बॉडी इस्तेमाल की गई है। मी 5एस का डाइमेंशन 145.6x70.3x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 145 ग्राम। वहीं, मी 5 का डाइमेंशन 144.5x69.2x7.2 मिलीमीटर है और वज़न 129 ग्राम। मी 5एस प्लस का डाइमेंशन 154.6x77.7x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम। मी 5एस और मी 5एस प्लस में दोनों सिम स्लॉट 4जी को सपोर्ट करते हैं