Redmi 9 और Redmi 8 एक-दूसरे से कितने अलग?

हमने Redmi 8 के रूप में पुराने वर्ज़न और Redmi 9 के रूप में इसके अपग्रेड वर्ज़न दोनों को ही एक साथ रखकर यह जानने की कोशिश की है कि आखिर Xiaomi ने पिछले वर्ज़न की तुलना में नए फोन में क्या कुछ बदलाव किए हैं।

Redmi 9 और Redmi 8 एक-दूसरे से कितने अलग?

Redmi 9 में मौजूद है 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा

ख़ास बातें
  • Redmi 9 और Redmi 8 दोनों ही फोन डुअल रियर कैमरा से लैस हैं
  • दोनों फोन में मौजूद है 5,000 एमएएच की बैटरी
  • रेडमी 8 में मौजूद है 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
विज्ञापन
Redmi 9 स्मार्टफोन को पिछले ही दिनों भारत में Redmi 9C के बदले ही वर्ज़न के तौर पर लॉन्च किया गया है, इससे पहले यह फोन जून में मलेशिया में लॉन्च किया गया था। रेडमी 9 स्मार्टफोन पिछल साल लॉन्च हुए Redmi 8 का ही सक्सेसर है, जो कि कुछ बदलाव व सुधार लेकर आया है। स्मार्टफोन मार्केट में यह फोन वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन के तौर पर स्टैंड करता है, बिल्कुल अपने पिछले वर्ज़न रेडमी 8 की तरह। तो ऐसे में हमने पुराने वर्ज़न और इसके अपग्रेड वर्ज़न दोनों को ही एक साथ रखकर यह जानने की कोशिश की है कि आखिर शाओमी ने पिछले वर्ज़न की तुलना में नए फोन में क्या कुछ बदलाव किए हैं।
 

Redmi 9 vs Redmi 8: Price in India

रेडमी 9 की कीमत भारत में 8,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। ग्राहक फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीद पाएंगे। फोन कार्बन ब्लैक, स्काई ब्लू और स्पोर्टी ऑरेंज रंग में उपलब्ध होगा। इस फोन की सेल भारत में 31 अगस्त से शुरू हो चुकी है।

दूसरी ओर Redmi 8 स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था, जिसके सिंगल 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन में आपको ऑनिक्स ब्लैक, रूबी रेड, सेफायर ब्लू और एमराल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन मिलेंगे।
 
 

Redmi 9 vs Redmi 8: Specifications

दोनों ही फोन रेडमी 9 और रेडमी 8 डुअल-सिम को सपोर्ट करते हैं। जबकि Redmi 9 जहां एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है, वहीं रेडमी 8 फोन Android 10 आधारित MIUI 11 पर काम करता है। रेडमी 9 फोन में 6.53 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डॉट व्यू डिस्प्ले,  20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है। जबकि रेडमी 8 में 6.22 इंच का एचडी+ (720x1,520 पिक्सल)डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया था। रेडमी 9 फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक जी35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम से लैस है, वहीं रेडमी 8 फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, इसके साथ भी 4 जीबी रैम मिलेगा।

फोटोग्राफी व वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी 9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा और इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, रेडमी 8 भी डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX363 सेंसर है और इसमें एफ/ 1.8 लेंस है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।

स्टोरेज के लिए रेडमी 9 फोन में 128 जीबी तक की स्टोरेज दी है, जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट 512 जीबी तक मिलेगा। इसकी तुलना में रेडमी 8 फोन में 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी, जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट 512 जीबी तक ही है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी 9 में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। वहीं, रेडमी 9 प्राइम में 4जी VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, आईआर ब्लास्टर और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि मौजूद है। रेडमी 8 फोन में वायरलेस एफएम अतिरिक्त मिलेगा। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग के लिए  दिया गया है।

रेडमी 9 में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि यह 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं,  Xiaomi ने रेडमी 8 में भी 5,000 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रेडमी 9 का डायमेंशन 164.9x77.07x9.0mm और भार 194 ग्राम है वहीं, रेडमी 8 का डायमेंशन 156.48x75.41x9.4m और भार 188 ग्राम है।
   

रेडमी 9 बनाम रेडमी 8

  रेडमी 9 रेडमी 8
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.536.22
रिज़ॉल्यूशन720x1600 पिक्सल720x1520 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो20:919:9
प्रोटेक्शन टाइप-गोरिल्ला ग्लास
हार्डवेयर
प्रोसेसरऑक्टा-कोर2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलमीडियाटेक हीलियो जी35क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439
रैम4 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)512512
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉटहांहां
कैमरा
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)12-मेगापिक्सल (f/1.8) + 2-मेगापिक्सल
रियर ऑटोफोकसहांहां
रियर फ्लैशहांहां
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.12-micron)8-मेगापिक्सल
फ्रंट ऑटोफोकस-नहीं
फ्रंट फ्लैश-नहीं
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनMIUI 12MIUI 10
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 बी/जी/एन802.11 बी/जी/एन
ब्लूटूथहांहां
माइक्रो यूएसबीहां-
सिम की संख्या22
यूएसबी टाइप सी-हां
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी-हां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटर-हां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Flipkart दिवाली सेल में 7000mAh बैटरी वाला Oppo स्मार्टफोन हुआ 15K से भी ज्यादा सस्ता
  2. OnePlus Ace 6 में मिल सकती है 7,800mAh की बैटरी, 3C वेबसाइट पर लिस्टिंग 
  3. Honor Magic 8 Pro में मिल सकता है 6.71 इंच क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले 
  4. U&i ने भारत में लॉन्च किए पावर बैंक और TWS ईयरबड्स, कीमत Rs 799 से शुरू
  5. Amazon Sale: Daikin, LG और कई ब्रांड्स के 5-स्टार स्प्लिट ACs पर बड़ा डिस्काउंट
  6. Flipkart की सेल में Motorola Edge 60 Pro, Moto Razr 60 और कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट
  7. Ather Service Carnival 2025: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का 'Free' हेल्थ चेक और बॉडी पार्ट्स पर 20% डिस्काउंट!
  8. Flipkart दीवाली सेल में 7 हजार से सस्ता Smart TV, सिर्फ 6100 रुपये में रेफ्रिजरेटर, ये हैं जबरदस्त डील
  9. Xiaomi 17 Ultra में मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी, क्वाड कैमरा यूनिट
  10. 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung W26, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »