शाओमी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी एमआई 5 बुधवार से भारत में फ्लैश सेल में उपलब्ध होगा। चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने पिछले हफ्ते ही भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया था।
लॉन्च के समय ही कंपनी ने बुधवार को इस स्मार्टफोन की पहली फ्लैश सेल का ऐलान किया था। इस सेल के लिए रजिस्ट्रेशन पहले ही शुरू हो चुके हैं। कंपनी के अनुसार बुधवार को कंपनी दिन में तीन बार फ्लैश सेल करेगी। शाओमी के छह साल पूरे होने परर कंपनी एमआई फैन फेस्टिवल का आयोजन भी कर रही है।
भारतीय समयानुसार
शाओमी एमआई 5 को बुधवार को एमआईडॉटकॉम के जरिए 11 बजे, 2 बजे और 5 बजे फ्लैश सेल से खरीदा जा सकेगा। इसी के साथ कंपनी द्वारा हाल ही में लॉन्च रेडमी नोट 3, 20000 एमएएच एमआई पॉवर बैंक भी बुधवार को सेल में मिलेंगे। एमआई फैन फेस्टिवल के तहत कई प्रोडक्ट (जैसे एमआई इन-ईयर हेडफोन प्रो, एलईडी लाइड एनहेंस्ड ब्लू और एमआई यूएसबी केबल 120 सीएम) पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
एमआई फैन फेस्टिवल के बारे में ज्यादा जानकारी पिछली खबर से प्राप्त की जा सकती है।
शाओमी एमआई 5 की बात करें तो आपको बता दें कि कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन का सिर्फ एक वेरिएंट ही लॉन्च किया है। 3 जीबी रैम औ 32 जीबी स्टोरेज के इस वेरिएंट को चीन में कंपनी ने 'स्टैंडर्ड एडिशन' के तौर पर लॉन्च किया था। भारत में इस फोन की कीमत 24,999 रुपये रखी गई थी। गौर करने वाली बात है कि फिलहाल यह स्मार्टफोन सबसे पहले बुधवार फ्लैश सेल मॉडल के जरिए कंपनी की वेबसाइट Mi.com पर उपलब्ध होगा। इसे कुछ हफ्तों बाद शाओमी के अन्य ई-कॉमर्स पार्टनर वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
याद दिला दें, शाओमी एमआई 5 के दो वेरिएंट चीन में लॉन्च हो चुके हैं। 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 'प्राइम एडिशन' और 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ 'प्रो एडिशन' को सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है।
नैनो डुअल सिम सपोर्ट के साथ इसमें (1080x1920 पिक्सल) 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले की डेनसिटी 428 पीपीआई है। एड्रेनो 530 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। फोन में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश और सोनी आईएमएक्स298 कैमरा सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। रियर कैमरे में 4एक्सिस ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) और सैफायर ग्लास, प्रोटेक्शन लेंस है। स्मार्टफोन 4के वीडियो रिकॉर्डिग को सपोर्ट करता है। फोन में 2 माइक्रोन पिक्सल के साथ 4 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों ही कैमरे में एफ/2.0 एपरचर है।
फोन का डाइमेंशन 144.5x69.2x7.25 मिलीमीटर और वज़न 129 ग्राम है। एमआई 5 में 3000 एमएएच की बैटरी है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक को सपोर्ट करता है। फोन में टाइप-सी यूएसबी पोर्ट है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एसी, ब्लूटूथ 4.2, ग्लोनास और एनएफसी मौजूद हैं।