शाओमी इस बुधवार को भारत में एमआई फैन फेस्टिवल आयोजित करेगी। चीन की इस कंपनी ने जानकारी दी है कि बुधवार को कंपनी की वेबसाइट पर नए डिवाइस भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। यह फेस्टिवल सुबह 8 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक चलेगा।
उम्मीद के मुताबिक,
शाओमी एमआई 5 की बिक्री
बुधवार से ही फ्लैश सेल मॉडल के जरिए शुरू होगी। कंपनी ने फिलहाल एमआई फैन फेस्टिवल में दिए जाने वाले ऑफर के बारे में कुछ नहीं बताया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खुलासा हुआ है कि बुधवार को ग्राहकों को कई फेस्टिव ऑफर मिलेंगे। शाओमी एमआई फैन फेस्टिवल का आयोजन अपनी छठवीं सालगिरह के मौके पर कर रही है।
एमआई फैन फेस्टिवल के दौरान एमआई इन-ईयर हेडफोन्स प्रो, एलईडी लाइट इनहांस्ड ब्लू, एमआई यूएसबी केबल 120सीएम और 20000 एमएएच एमआई पावर बैंक की भी बिक्री होने की संभावना है। गौर करने वाली बात है कि ये प्रोडक्ट पहली बार भारत में उपलब्ध होंगे। शाओमी का एमआई इन-ईयर हेडफोन्स प्रो 1,399 रुपये, एलईडी लाइट इनहांस्ड ब्लू 249 रुपये, एमआई यूएसबी केबल 120 सीएम 149 रुपये और नया 20000 एमएएच का एमआई पावर बैंक 1,699 रुपये में मिलेगा। 20000 एमएएच का पावर बैंक शाओमी द्वारा भारत में बेचे जाने वाला सबसे ज्यादा क्षमता वाला पावरबैंक होगा। यह फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करता है और 7 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है।
याद दिला दें कि शाओमी ने पिछले हफ्ते भारत में अपने एमआई 5 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 24,999 रुपये में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन सबसे पहले बुधवार फ्लैश सेल मॉडल के जरिए कंपनी की वेबसाइट Mi.com पर उपलब्ध होगा। इसे कुछ हफ्तों बाद शाओमी के अन्य ई-कॉमर्स पार्टनर वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।