शाओमी रेडमी नोट 4एक्स को पिछले हफ्ते
पेश किया गया था। और इसकी बिक्री मंगलवार से शुरू होगी। लॉन्च के वक्त कंपनी ने इस हैंडसेट की कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया था। अब ये जानकारियां सार्वजनिक कर दी गई हैं।
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, शाओमी रेडमी नोट 4एक्स के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,000 रुपये) होगी। वहीं, हातसूने मीकू लिमिटेड एडिशन की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 12999 रुपये) होगी। इस लिमिटेड एडिशन डिवाइस के साथ कंपनी हातसूने मीकू ब्रांड के बैक कवर और मी पावर बैंक मुफ्त में देगी। यह 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। हालांकि, कंपनी ने जानकारी दी है कि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को भविष्य में उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन को हातसूने मीकू ग्रीन, शैंपेन गोल्ड, मैटे ब्लैक, चेरी पाउडर और प्लेटिनम सिल्वर ग्रे कलर में
लिस्ट किया गया है।
शाओमी रेडमी नोट 4एक्स बहुत हद तक
शाओमी रेडमी नोट 4 जैसा ही है, फ़र्क मोटाई और वज़न में है। वहीं, घरेलू मार्केट के लिए बड़ा अंतर मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर की जगह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। ऐसा कहा जा सकता है कि नए लॉन्च के साथ कंपनी भारत में पेश किए गए हैंडसेट को चीनी मार्केट ले जा रही है।
डुअल सिम वाला शाओमी रेडमी नोट 4एक्स एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित रेडमी नोट 4एक्स पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास आईपीएस डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 403 पिक्सल प्रति इंच है। इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस, एफ/2.0 अपर्चर, 77 डिग्री वाइड एंगल लेंस और डुअल टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है। आप चाहें तो ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।
शाओमी रेडमी नोट 4एक्स के कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी, वाई-फाई 802.11 ए/जी/बी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और इंफ्रारेड शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर जायरोस्कोप, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और इंफ्रारेड हैं। बैटरी 4100 एमएएच की है।