Xiaomi ने
Xiaomi 15 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 6.36 इंच की 1.5K OLED फ्लैट M9 LTPO डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Elite 3nm प्रोसेसर के साथ Adreno 830 GPU दिया गया है। यहां हम आपको Xiaomi 15 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi 15 Price
Xiaomi 15 के 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए
Mi.com, Amazon और Xiaomi रिटेल स्टोर्स पर 19 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगा। अर्ली एक्सेस सेल आज mi.com पर शुरु हो गई है। प्री-बुकिंग ऑफर्स के तहत ICICI Bank कार्ड से भुगतान पर 5000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं Xiaomi केयर प्लान से 5,999 रुपये तक बचत हो सकती है।
Xiaomi 15 Specifications
Xiaomi 15 में 6.36 इंच की 1.5K M9 12-bit OLED 20:9 LTPO डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2670 x 1200 पिक्सल, 1-120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 5,000,000:1 (Min) कंट्रास्ट रेशियो का सपोर्ट करते हैं। डिस्प्ले Xiaomi शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। इस फोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Elite 3nm प्रोसेसर के साथ Adreno 830 GPU दिया गया है। इस फोन में 12GB LPPDDR5x RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 2 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Xiaomi 15 के रियर में f/1.62 अपर्चर, Hyper OIS और एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का 115° लाइका अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ, OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Infinity लाइका टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इन फोन में इन डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साउंड सेटअप के लिए यूएसबी टाइप सी ऑडियो, हाई रेज ऑडियो स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटम्स और 4-माइक्रोफोन एर्रे शामिल हैं।
डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 152.3 मिमी, चौड़ाई 71.2 मिमी, मोटाई 8.08 मिमी और वजन 181 ग्राम है। फोन IP68 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट से लैस है। इस फोन में 5240mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।