Xiaomi 13 Ultra Launched: 16GB तक रैम, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi फ्लैगशिप, जानें कीमत

Xiaomi 13 Ultra के 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की चीन में कीमत CNY 5,999 (लगभग 71,600 रुपये) है।

Xiaomi 13 Ultra Launched: 16GB तक रैम, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi फ्लैगशिप, जानें कीमत

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi 13 Ultra की चीन में शुरुआती कीमत CNY 5,999 (लगभग 71,600 रुपये) है

ख़ास बातें
  • Xiaomi 13 Ultra की चीन में शुरुआती कीमत CNY 5,999 (लगभग 71,600 रुपये) है
  • बेस वेरिएंट 12GB + 256GB और टॉप मॉडल 16GB + 1TB कॉन्फिगरेशन में आता है
  • इसमें 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी मिलती है
विज्ञापन
Xiaomi 13 Ultra को मंगलवार को चीन में लॉन्च किया गया। यह Leica-tuned कैमरों के साथ हाई-एंड कस्टम Summicron लेंस से लैस है। Xiaomi और Leica ने इस साल की शुरुआत में इमेज क्वालिटी को ऑप्टिमाइज करने के लिए एक लंबी साझेदारी की थी। Xiaomi 13 Ultra एक 'हाइबरनेशन' मोड के साथ भी आता है, जो डिवाइस में केवल 1 प्रतिशत बैटरी बचे होने पर बैटरी यूसेज को ऑप्टिमाइज करने का दावा करता है।
 

Xiaomi 13 Ultra price

Xiaomi 13 Ultra को ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है और यह तीन स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है। इसके 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की चीन में कीमत CNY 5,999 (लगभग 71,600 रुपये) है, जबकि मिड-रेंज 16GB + 512GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग 77,500 रुपये) है। दूसरी ओर, टॉप-ऑफ-द-लाइन 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 7,299 (लगभग 87,000 रुपये) है।

Xiaomi ने अभी तक भारत सहित चीन के बाहर के बाजारों में Xiaomi 13 Ultra को लॉन्च करने की प्लानिंग का खुलासा नहीं किया है।
 

Xiaomi 13 Ultra specifications, features

Xiaomi का फ्लैगशिप डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 6.73-इंच AMOLED WQHD+ (3,200 x 1,440) डिस्प्ले शामिल है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है, टच सैंपलिंग रेट 360Hz है और ब्राइटनेस लेवल 1,300 nits है। यह Android 13 पर आधारित MIUI 14 पर चलाता है।

Xiaomi 13 Ultra में 4nm ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलता है, जिसे Adreno 740 GPU, 16GB तक LPPDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

इसके रियर कैमरा यूनिट में Leica-tuned क्वाड कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का 1-इंच IMX989 सेंसर और तीन 50-मेगापिक्सल IMX858 सेंसर शामिल हैं। कैमरे छह अलग-अलग फोकल लेंस प्रदान करते हैं और Leica द्वारा ऑप्टिमाइज Summicron लेंस के साथ आते हैं।

इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है, जिसे डिस्प्ले के टॉप सेटर पर होल-पंच कटआउट में फिट किया गया है। कैमरा सेटिंग्स में एक फास्ट शॉट मोड भी शामिल है, जिसे स्ट्रीट फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया गया है। मोड यूजर को 0.8 सेकंड के अंदर फोटो क्लिक करने में मदद करता है।

Xiaomi 13 Ultra में 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। वायर्ड फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन के बारे में दावा किया गया है कि यह हैंडसेट को 34 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है।

कंपनी ने डिवाइस में हाइबरनेशन मोड भी दिया है। यह तब एक्टिव होता है, जब फोन में केवल 1 प्रतिशत बैटरी बचती है। यह फोन को 60 मिनट तक ऑन रहने और 12 मिनट का टॉक टाइम देने का दावा करता है। कंपनी के अनुसार, फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग गई है। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.70 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 जेन 2
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल + 50-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 13
रिज़ॉल्यूशन3200x1440 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Meta Ray-Ban Display स्मार्ट ग्लासेस 12MP कैमरा और डिस्प्ले के साथ लॉन्च, उंगलियों के इशारों पर करेगा काम
  2. Kodak Matrix QLED TV 43, 50, 55 और 65 इंच डिस्प्ले में लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स और कीमत
  3. Amazon Great Indian Festival 2025 Sale: OnePlus 13 पर आ गई साल की सबसे बड़ी डील
  4. Honda ने पेश की WN7 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 130 किलोमीटर की रेंज
  5. Xiaomi 15T में मिल सकता है MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट, 5,500mAh बैटरी
  6. क्रिप्टो एक्सचेंजों के लिए जरूरी हुआ सायबर सिक्योरिटी ऑडिट, केंद्र सरकार का फैसला
  7. Redmi 15R 5G: 6000mAh बैटरी और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ 'बजट' रेडमी फोन, जानें कीमत
  8. iPhone 14 Pro मिलेगा 57 हजार से भी सस्ता, ControlZ के द ग्रेट वैल्यू डेज में OnePlus पर भी बंपर छूट
  9. Proxgy ThumbPay: स्मार्टफोन-QR को भूल जाइए, अंगूठे से होंगे डिजिटल पेमेंट!
  10. Flipkart और Amazon Sale के नाम से चल रहा स्कैम, फ्रॉड लगा सकते हैं चूना, ऐसे करें बचाव
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »