WhatsApp कथित रूप से इन दिनों अपने नए फीचर Mute Video की टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें यूज़र्स किसी वीडियो को दूसरे यूज़र को भेजने से पहले म्यूट कर सकेंगे। इस फीचर को फिलहाल व्हाट्सऐप बीटा यूज़र्स के लिए रोलआउट किया गया है। हालांकि, इसका इस्तेमाल केवल वही यूज़र्स कर पाएंगे, जो कि व्हाट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्ज़न 2.21.3.13 पर होंगे। ऐप के बीटा वर्ज़न के लिए इस फीचर को रिलीज़ करने का मतलब है कि व्हाट्सऐप बीटा यूज़र्स के माध्यम से इस फीचर से संबंधित फीडबैक लिया जाएगा और सुनिश्चित किया जाएगा कि इस फीचर कोई गंभीर समस्या या बग मौजूद तो नहीं।
WhatsApp बीटा यूज़र्स, जो भी लेटेस्ट वर्ज़न 2.21.3.13 पर हैं उन्हें यह नया Mute video फीचर प्राप्त होगा। इस फीचर की मदद से वह किसी वीडियो क्लिप को दूसरे कॉन्टेक्ट्स से साझा करने से पहले वीडियो को म्यूट कर सकेंगे। व्हाट्सऐप फीचर ट्रेकर WABetaInfo की
रिपोर्ट में दिखा है कि म्यूट वीडियो विकल्प वीडियो-एडिटिंग स्क्रीन पर स्थित होगा। जो कि वॉल्यूम आइकन के रूप में यूज़र्स को प्राप्त होगा, इस आइकन पर क्लिक करके वह शेयर करने वाली वीडियो को प्ले होने से पहले ही म्यूट कर सकेंगे।
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि यह फीचर ऐप के स्टेबल वर्ज़न में कब-तक लाया जाएगा।
गौरतलब है कि हाल ही में खबर आई थी कि व्हाट्सऐप Multi-device सपोर्ट फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो कि यूज़र्स को एक-साथ कई डिवाइस पर व्हाट्सऐप एक्सेस करने की सुविधा देता है। यह फीचर एंड्रॉयड के लिए WhatsApp 2.21.1.1 बीटा वर्ज़न में मिला था।
फेसबुक के स्वामित्व वाली मैसेजिंग कंपनी इस साल की शुरुआत में अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी की वजह से विवादों में घिर गई थी, जिस कारण कई यूज़र्स ने व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म को छोड़ दूसरी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को अपना लिया था जिसमें Telegram और Signal आदि शामिल है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में दिखा था कि टेलीग्राम सबसे ज्यादा डाउनलोड नॉन-गेमिंग ऐप है, जिसे वर्ल्ड वाइड जनवरी 2021 में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।