हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने Vivo Z1 Lite स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। वीवो जेड1 लाइट की बिक्री भी कंपनी के ऑनलाइट स्टोर पर शुरू हो चुकी है। प्रमुख फीचर की बात करें तो Vivo Z1 Lite में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, वहीं, Vivo Z1 में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया था। Vivo Z1 Lite इस साल के शुरुआत में लॉन्च हुए Vivo Z1 का कमजोर वर्जन है। बता दें कि फिलहाल वीवो जेड1 लाइट को चीन में लॉन्च किया गया है।
Vivo Z1 Lite की कीमत
चीनी मार्केट में वीवो जेड1 लाइट की कीमत 1,098 चीनी युआन (लगभग 11,400 रुपये) है। Vivo Z1 Lite चीन में कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर बेचा जा रहा है। Vivo ब्रांड का यह फोन ऑरोरा पर्पल, ब्लैक और लाल रंग में खरीदा जा सकेगा।
Vivo Z1 Lite स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर डिस्प्ले नॉच डिजाइन और बैक पैनल पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप रहेगा।
Vivo Z1 Lite स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम(नेनो) वाला Vivo Z1 Lite एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस स्किन पर चलता है। Vivo Z1 Lite स्मार्टफोन में 6.26 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 626 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम दी गई है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
अब बात कैमरा की। फोटोग्राफी के लिए Vivo Z1 Lite में दो रियर कैमरे हैं। एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। शूटिंग मोड की बात करें तो कैमरा ऐप में प्रोफेशनल मोड,पैनोरमा, ब्यूटी, एआर शूट, बैकलाइट फोटो, ब्लर फोटो, स्लो मोशन, फिल्टर और अन्य फीचर्स मिलेंगे।
कनेक्टिविटी की बात करें तो Vivo Z1 Lite में 4जी वोल्ट, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन में जान फूंकने के लिए 3,260एमएएच बैटरी है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 154.81x75.03x7.89 मिलीमीटर और वजन 149.3 ग्राम है।