Vivo ने चीन में Vivo Y36 लॉन्च किया है। इससे पहले इस साल की शुरुआत में वीवो ने कई ग्लोबल मार्केट में Vivo Y36 नाम का एक नया स्मार्टफोन पेश किया था जो कि 4G और 5G वेरिएंट में आता है। जबकि चीन में पेश किया गया नया Vivo Y36 सिर्फ 5G वेरिएंट में आता है। यहां हम आपको Vivo Y36 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo Y36 (China) की कीमत
कीमत की बात करें तो चीन में
Vivo Y36 के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत
¥1,399 (लगभग 16,229 रुपये), वहीं 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ¥1,599 (लगभग 18,309 रुपये), 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ¥1,799 (लगभग 20,806 रुपये), 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ¥1,999 (लगभग 22,888 रुपये) और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत ¥2,399 (लगभग 27,464 रुपये) है। यह फोन Space Gray, Galaxy Gold और Fantasy Purple कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Vivo Y36 (China) के स्पेसिफिकेशंस
चीन में
Vivo Y36 डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस में अलग है। यह सर्कुलर कैमरों के साथ रेकटेंगुलर आइलैंड बरकरार रखता है। लेकिन एलईडी फ्लैशलाइट दाईं ओर के बजाय कैमरे के नीचे है। Vivo Y36 में 6.56-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन और रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W चार्जिंग का सपोर्ट करती है।