Vivo ने मार्केट में एक और सस्ता स्मार्टफोन Vivo Y36c लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। साथ ही लो ब्लू लाइट सर्टीफिकेशन भी यहां दिया गया है। फोन के रियर में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।
Vivo Y36c price
Vivo का नया
Vivo Y36c फोन चीन में पेश किया गया है जिसके 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की
कीमत 899 युआन (लगभग 10,500 रुपये) है। टॉप वेरिएंट 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 1299 युआन (लगभग 15,500 रुपये) है। फोन को कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट्स- Moon Shadow Black, Distant Mountain Green, और Diamond Purple में लॉन्च किया है। यह कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
Vivo Y36c specifications
Vivo Y36c फोन में 6.56 इंच साइज का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। कंपनी ने इसमें लो ब्लू लाइट सर्टीफिकेशन भी दिया है। फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। नॉच में इसका सेल्फी कैमरा फिट किया गया है। फोन में फ्लैट फ्रेम आता है जिसकी वजह से यह मॉडर्न डिजाइन में दिखता है।
प्रोसेसिंग की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट कंपनी ने इस्तेमाल किया है। यह प्रोसेसर TSMC 6nm प्रोसेस पर बना है। फोन में Arm Mali-G57 MC2 जीपीयू दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम से लेकर 12 जीबी रैम तक मैमोरी ऑप्शन दिए गए हैं। स्टोरेज में 256 जीबी तक स्पेस का विकल्प मिल जाता है।
कैमरा डिपार्टमेंट देखें तो फोन के रियर में आयताकार कैमरा मॉड्यूल है। जिसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP54 रेटिंग भी मौजूद है। डिवाइस में 5000mAh बैटरी दी गई है। फोन की मोटाई 8.53mm है और वजन 185 ग्राम है।