5000mAh बैटरी, Android 13 से लैस Vivo Y35 5G लॉन्च, जानें क्या है खास

Vivo Y35 5G के 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 Yuan (14,154) रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,399 Yuan  (16,515) रुपये है।

5000mAh बैटरी, Android 13 से लैस Vivo Y35 5G लॉन्च, जानें क्या है खास

Photo Credit: Vivo

ख़ास बातें
  • Vivo ने Vivo Y35 5G को चीन में पेश कर दिया है।
  • Vivo Y35 5G में 6.51 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।
  • Vivo Y35 5G में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
विज्ञापन
Vivo ने Vivo Y35 5G को चीन में पेश कर दिया है। Vivo के इस नए स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ-साथ Android 13 OS का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने अगस्त में कुछ एशियाई मार्केट्स में Snapdragon 680 चिपसेट वाले Vivo Y35 का 4G वर्जन पेश किया। यहां Vivo के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ कीमत के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
 

Vivo Y35 5G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स


स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की जाए तो Vivo Y35 5G में 6.51 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन HD+ 720 x 1600 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1500:1 कंट्रास्ट रेशियो, 269 ppi पिक्सल डेंसिटी, 60Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz तक टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। फोन की ऑफिशियल लिस्टिंग के मुताबिक, फोन 88.99 प्रतिशत का स्क्रीन स्पेस प्रदान करता है।

प्रोसेसर की बात करें तो यह वीवो स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Dimensity 700 चिपसेट से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB, 6GB और 8GB RAM का ऑप्शन मिलता है। वही इसमें अधिकतम 128GB स्टोरेज मिलती है। बैटरी की बात की जाए तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 13 OS पर बेस्ड OriginOS Ocean UI पर काम करता है।

कैमरा की बात करें तो Vivo Y35 5G में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और LED फ्लैश दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें ड्यूल SIM, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, USB-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
 

Vivo Y35 5G की कीमत और उपलब्धता


Vivo Y35 5G के 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,199 Yuan (14,154) रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,399 Yuan  (16,515) रुपये है। इसके अलावा 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट 1,499 Yuan (17,698) रुपये में उपलब्ध है। कलर ऑप्शन के लिए यह ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। हालांकि यह साफ नहीं है कि यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होगा या नहीं।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. IPL 2024: CSK vs RCB की टिकट बुकिंग हुई शुरू, कीमत से लेकर टाइमिंग तक, जानें सब कुछ...
  2. Poco का पहला टैबलेट जल्द हो सकता है लॉन्च, यूरोपियन सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखी लिस्टिंग
  3. LinkedIn पर जॉब सर्च करते हुए खेल सकेंगे गेम, कर्मचारियों के स्कोर से मिलेगी कंपनी को रैंक!
  4. OnePlus ने भारत में TV और Monitor बिजनेस को कहा गुडबाय? वेबसाइट से हटाए गए सभी मॉडल
  5. भारत बनेगा EV मैन्युफैक्चरिंग में बड़ी ताकत: PM नरेन्द्र मोदी
  6. Infinix Note 40 और Note 40 Pro 4G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी समेत कई खूबियां
  7. Premalu Collection : ये है 2024 की सबसे बड़ी ब्‍लॉकबस्‍टर! Rs 10 करोड़ में बनी, अबतक कमाए Rs 109 करोड़
  8. मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए 1 जुलाई से बदल जाएंगे रूल
  9. Jio, Airtel, Vi की सरकार से इन विदेशी वेबसाइट को बैन करने की गुहार
  10. Motorola Edge 50 Pro भारत में होगा 3 अप्रैल को लॉन्च! जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »