कुछ दिनों पहले Vivo V17 के बारे में जानकारी लीक हुई थी। अब इसे आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है। फोन की सबसे अहम खासियत है एआई से लैस ट्रिपल कैमरा सेटअप और 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट। इसकी बैटरी 5,000 एमएच की है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को कंपनी की वेबसाइट पर दो रंग में लिस्ट किया गया है। यह हीलियो पी35 प्रोसेसर से लैस होगा।
Vivo Y17 की भारतीय कीमत का ऐलान नहीं हुआ है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसका खुलासा हो जाएगा। क्योंकि हैंडसेट
कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है। फोन को मिनरल ब्लू और मिस्टिक पर्पल रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।
Vivo Y17 डिज़ाइन, स्पेसिफिकेशन
वीवो वाई17 में वाटरड्रॉप नॉच है और निचले हिस्से पर बॉर्डर थोड़े चौड़े हैं। फोन का पिछला हिस्सा ग्रेडिएंट मेटल फिनिश के साथ आता है। तीन कैमरों वाला सेटअप वर्टिकल पोज़ीशन में है। रियर पर ही मध्य में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। वॉल्यूम और पावर बटन स्मार्टफोन के बायें किनारे पर हैं। 3.5 एमएम ऑडियो जैक, माइक्रोफोन, स्पीकर ग्रिल और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट को निचले हिस्से पर जगह मिली है।
अब बात स्पेसिफिकेशन की। Vivo Y17 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलेगा। इसमें दो सिम स्लॉट हैं। हैंडसेट 6.35 इंच के एचडी+ (720x1544 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है।
फोन में पिछले हिस्से पर एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप है। यहां 13 मेगापिक्सल सेंसर (एफ/2.2 अपर्चर), 8 मेगापिक्सल सेंसर (एफ/2.2 अपर्चर) और 2 मेगापिक्सल सेंसर (एफ/ 2.4 अपर्चर) एक साथ काम करेंगे। कैमरा सेटअप पीडीएएफ, टाइम-लैप्स, एचडीआर, एआई फेस ब्यूटी और सुपर वाइड एंगल मोड के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरा जेंडर डिटेक्शन, पनोरमा, फेस ब्यूटी, लाइव फोटो, एचडीआर, पोर्ट्रेट, एआई फेस ब्यूटी और कैमरा फिल्टर्स जैसे फीचर के साथ आता है।
Vivo Y17 की बैटरी 5,000 एमएएच की है। यह 18 वॉट की डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। कनेक्टिविटी फीचर में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो-यूएसबी और एफएम रेडियो शामिल हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। Vivo Y17 का डाइमेंशन 159.43 x76.77 x8.92 मिलीमीटर है और वज़न 190.5 ग्राम।