Vivo Y15 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। वीवो वाई15 कंपनी की वाई सीरीज़ का हिस्सा है, Vivo Y15 (2019) की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे और 6.35 इंच का डिस्प्ले है। Vivo Y15 में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। याद करा दें कि 2014 में वीवो ने वीवो वाई15 को लॉन्च किया था। आइए अब आपको Vivo Y15 (2019) की भारत में कीमत और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Vivo Y15 (2019) की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स
भारतीय मार्केट में वीवो वाई15 (2019) की कीमत 13,990 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा।
Vivo Y15 (2019) के दो कलर वेरिएंट हैं- एक्वा ब्लू और बरगंडी रेड। Vivo Y15 (2019) को ई-कॉमर्स साइट Flipkart, Amazon, Paytm, टाटा क्लिक, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और ऑफलाइन मार्केट यानी रिटेल स्टोर पर भी बेचा जाएगा।
अगर आप
Vivo Y15 (2019) को रिटेल स्टोर से खरीदते हैं तो फोन के साथ कई लॉन्च ऑफर्स भी मिलेंगे। आपको बजाज फिन्सर्व, आईडीएफसी बैंक, HDBFS, एचडीएफसी बैंक, होम क्रेडिट और पाइनलैब क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ब्याज नहीं लगेगा। Jio की तरफ से 3 टीबी डेटा और 4,000 रुपये के फायदे मिलेंगे।
Vivo Y15 (2019) को ऑनलाइन खरीदने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 9 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा मिलेगी।
Vivo Y15 (2019) स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम वाला वीवो वाई15 (2019) एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनएच ओएस 9 पर चलता है। फोन में 6.35 इंच का एचडी+ (720x1544 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव होगा या नहीं।
अब बात कैमरा सेटअप की। Vivo Y15 (2019) स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल (एफ/ 2.2 अपर्चर) का प्राइमरी कैमरा, वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। Vivo Y15 (2019) में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है।
फोन के पिछले हिस्से पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और जीपीएस/ए-जीपीएस सपोर्ट शामिल है। रिटेल बॉक्स में प्रोटेक्टिव केस भी मिलेगा।