Vivo Y12a स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह कंपनी का लेटेस्ट किफायती स्मार्टफोन होगा। हालांकि, फिलहाल इस फोन को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में एचडी+ डिस्प्ले और 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा, इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। वीवो वाई12ए फोन को लेकर अटकले लगाई जा रही है कि यह फोन Vivo Y12s (2021) का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जो कि पिछले महीने वियतनाम में लॉन्च हुआ था।
इस मामले से जुड़े शख्स का हवाला देते हुए MySmartPrice की
रिपोर्ट में
Vivo Y12a स्मार्टफोन संबंधी जानकारी दी गई है। यही नहीं, इसके अलवा एक तस्वीर भी साझा की गई है, जिसमें Vivo फोन के अज्ञात रिटेल बॉक्स देखे जा सकते हैं, इन पर Vivo Y12a मोनिकर स्थित है। कहा जा रहा है कि यह नए स्मार्टफोन जल्द ही एशियन मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे।
Vivo Y12a specifications (expected)
वीवो वाई12ए फोन एंड्रॉयड 11 आधारित फनटच ओएस 11 पर चल सकता है। इसमें 6.51-इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 3 जीबी रैम मौजूद होगी। वहीं, फोन की स्चोरेज 32 जीबी होगी, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 8-मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है। Vivo का दावा है कि इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद होगी, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट होगा।
इस फोन के कथित ज्यादातर स्पेसिफिकेशन वियतनाम में
लॉन्च हुए
Vivo Y12s (2021) जैसे हैं। हाल ही में Vivo Y12s वीवो फोन को VND 3,290,000 (लगभग 10,600) रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, जिसमें फोन का सिंगल 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। हालांकि, अभी वीवो वाई12ए फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। संभावना है कि इस फोन की कीमत भी वियतनाम के फोन के आसपास हो सकती है।