Vivo X90 Pro को पिछले महीने चीन में स्टैंडर्ड Vivo X90 और Vivo X90 Pro+ के साथ लॉन्च किया गया था। फ्लैगशिप स्मार्टफोन के जल्द ही अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने की भी उम्मीद है। चीन के बाहर लॉन्च से पहले Vivo X90 Pro को गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर MediaTek Dimensity 9200 SoC और 12GB रैम के साथ देखा गया था। लिस्टिंग में इसका मॉडल नंबर V2219 बताया गया है और साथ ही इसे Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लिस्ट किया गया है। Vivo X90 Pro के अन्य स्पेसिफिकेशन इसके चीनी वेरिएंट जैसे ही हो सकते हैं। यह कथित तौर पर वायरलेस पावर कंसोर्टियम (WPC) वेबसाइट पर भी दिखाई दिया है।
Vivo के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन को मॉडल नंबर V2219 के साथ गीकबेंच वेबसाइट पर
देखा गया है। इसके Vivo X90 Pro के ग्लोबल वेरिएंट से जुड़े होने का अनुमान लगाया जा रहा है। गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि वीवो एक्स90 प्रो Android 13 पर चलेगा और इसमें कम से कम 12GB रैम होगी। इसे मल्टी-कोर टेस्टिंग में 4,327 पॉइंट्स और सिंगल-कोर टेस्टिंग में 1,376 पॉइंट्स मिले हैं। लिस्टिंग के अनुसार,
Vivo X90 Pro ऑक्टा-कोर चिपसेट पर काम करता है। प्रोसेसर में 1.80GHz की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड के साथ चार परफॉर्मेंस कोर, 2.85GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड के साथ तीन कोर और 3.05GHz की पीक स्पीड के साथ एक कोर शामिल है। ये सभी अपकमिंग डिवाइस पर MediaTek Dimensity 9200 SoC की मौजूदगी का इशारा देते हैं।
MySmartPrice द्वारा
देखे गए Vivo X90 Pro को कथित तौर पर मॉडल नंबर V2219 के साथ WPC साइट पर भी लिस्ट किया गया है। इसे 11W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिखाया गया है।
वीवो ने पिछले महीने Vivo X90 Pro को चीन में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल को 4,999 युआन (लगभग 57,000 रुपये) में
लॉन्च किया था।
वीवो एक्स90 प्रो का चीनी वेरिएंट Android 13 पर आधारित Origin OS 3 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच AMOLED (1,260x 2,800 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 4nm MediaTek Dimensity 9200 पर काम करता है। हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल Zeiss 1-इंच प्राइमरी सेंसर और 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। यह 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,870mAh की बैटरी से लैस है।