Vivo ने चीन में अपनी फ्लैगशिप X90 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की है, जिसमें स्टैंडर्ड X90 के साथ X90 Pro और X90 Pro+ 5G शामिल है। स्मार्टफोन आने वाले कुछ महीनों में भारत समेत अन्य बाजारों में भी लॉन्च हो सकता है। Vivo X90 और X90 Pro 5G में MediaTek Dimensity 9200 SoC दिया गया है, जबकि X90 Pro+ 5G में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC मिलता है। वहीं, X90 5G में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,810mAh बैटरी, X90 Pro 5G में थोड़ी बड़ी 4870mAh बैटरी और X90 Pro+ में सबसे छोटी 4,700mAh बैटरी मिलती है, जो 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। X90 Pro और Pro+ में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
Vivo X90, X90 Pro, X90 Pro+ 5G price, availability
Vivo X90 के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत CNY 3699 (लगभग 42,300 रुपये) है। इसके 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB मॉडल की कीमत क्रमश: CNY 3999 (लगभग 45,700 रुपये), CNY 4499 (लगभग 51,500 रुपये) और CNY 4999 (लगभग 57,200 रुपये) है।
वीवो फोन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में उपलब्ध है।
वहीं, X90 Pro 5G के 8GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन की चीन में कीमत CNY 4999 (लगभग 57,200 रुपये) है। इसके 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत क्रमश: CNY 5499 (लगभग 63,000 रुपये) और CNY 5999 (लगभग 68,600 रुपये) है। डिवाइस को ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
Vivo X90 Pro+ 5G को दो ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन शामिल हैं और इनकी कीमत क्रमश: CNY 6499 (लगभग 74,400 रुपये) और CNY 6999 (लगभग 80,100 रुपये) है। फोन रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Vivo X90, X90 Pro, X90 Pro+ 5G specifications, features
तीनों
वीवो फोन में Android 13 पर आधारित Origin OS 3 मिलता है। X90 सीरीज के सभी मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। हालांकि, स्टैंडर्ड मॉडल 2800×1260 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है, जबकि X90 Pro और X90 Pro+ 5G QHD+ रिजॉल्यूशन के साथ आते हैं। वीवो X90 सीरीज के स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 9200 SoC मिलता है, जबकि प्रो प्लस मॉडल में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया गया है।
कैमरा हार्डवेयर की बात करें, तो X90 5G में 50MP Sony IMX866 प्राइमरी कैमरा से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 12MP पोर्ट्रेट लेंस शामिल है। वहीं, X90 Pro में 50MP Sony IMX866 प्राइमरी कैमरा तो दिया ही गया है, लेकिन इसमें 2x ऑप्टिकल जूम से लैस 50MP Sony IMX758 पोर्ट्रेट सेंसर और 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है।
Vivo X90 Pro+ 5G का कैमरा सेटअप सबसे एडवांस है, जिसमें 50MP Sony IMX989 प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है और कंपनी का दावा है कि यह 1-इंच का सेंसर है। सेटअप में 48MP Sony IMX598 अल्ट्रावाइड सेंसर, 50MP Sony IMX758 f/1.6 पोर्ट्रेट सेंसर और 100x तक डिजिटल जूम व f/3.5 अपर्चर के साथ 64MP OmniVision OV64B40 टेलीफोटो कैमरा शामिल है। सभी मॉडल में 32MP का फ्रंट कैमरा शामिल है, जिसे सेंटर में मौजूद होल-पंच कटआउट में फिट किया गया है।
बैटरी की बात करें, तो X90 5G और X90 Pro 5G में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ क्रमश: 4,810mAh और 4870mAh क्षमता की बैटरी मिलती है। वहीं, X90 Pro+ 5G में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,700mAh बैटरी मिलती है। Pro और Pro+ मॉडल 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं।