हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo अपने नए स्मार्टफोन Vivo X27 को 19 मार्च 2019 को चीन में लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से पहले वीवो एक्स27 के स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठा दिया गया है। Vivo ने बुधवार को चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर कुछ टीज़र जारी किए हैं जिससे Vivo X27 के कैमरा, स्टोरेज और बैटरी के बारे में पता चला है।
Vivo ने बुधवार को वीबो पर टीज़र इमेज को जारी किया है जिससे वीवो एक्स27 के स्पेसिफिकेशन कंफर्म हो गए हैं। एक
तस्वीर से पता चला है कि Vivo X27 में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
Vivo X27 में 22.5 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
वीबो पर मौजूद अन्य तस्वीर ने इस बात से पर्दा उठाया है कि हैंडसेट के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे होंगे, प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। उम्मीद है कि यह सेंसर सोनी आईएमएक्स586 से लैस हो सकता है। टीज़र से वाइड-एंगल मोड और नाइट व्यू मोड जैसे फीचर के बारे में भी पता चला है। नए फीचर को सपोर्ट करने के लिए हैंडसेट में वाइड-एंगल लेंस दिया जा सकता है।
वीबो पर टीज़र के अलावा चीनी सर्टिफिकेशन साइट
टीना पर Vivo X27 के एक कमजोर वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन भी सार्वजनिक किए गए हैं। टीना लिस्टिंग में हैंडसेट का मॉडल नंबर Vivo V1838A दिख रहा है। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले (1080x2340 पिक्सल) है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता ह। कहा जा रहा है कि इसमें स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Vivo V1838A में जान फूंकने के लिए 3,920 एमएएच की बैटरी हो सकती है। पिछले सप्ताह टीना पर एक
वीवो फोन को स्पॉट किया गया था जिसका मॉडल नंबर V1829T है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) के साथ उतारा जा सकता है। इसके अलावा फोन को 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा जा सकता है। वीबो पर एक टिपस्टर ने दावा किया कि Vivo X27 के कम से कम तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे जाएंगे। तीसरा मॉडल
Vivo X27 Pro हो सकता है।
SlashLeaks द्वारा जारी स्क्रीनशॉट से वीवो एक्स27 के तीन वेरिएंट के बारे में पता चलता है। तस्वीर को देखने से इस बात का पता चलता है कि फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले हो सकता है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 होगा। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और बैक पैनल पर नाइट विज़न कैमरा सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर हो सकता है।
Vivo X27 के कमजोर वरिएंट में 6.39 इंच का डिस्प्ले हो सकता है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 होगा। हैंडसेट में 8 जीबी रैम, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है जो 48 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
Photo Credit: Weibo/ SlashLeaks
स्क्रीनशॉट में Vivo X27 के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को हाइलाइट किया गया है। यह वेरिएंट 18 वाट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा, वहीं इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में 22.5 वाट चार्जिंग सपोर्ट होगा। वीबो पर एक टिपस्टर ने अलग से एक
तस्वीर को लीक किया है जिसमें Vivo X27 Pro में डुअल सेल्फी पॉप-अप कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है। तस्वीर में हैंडसेट के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे नज़र आ रहे हैं।
टिपस्टर ने Vivo X27 और X27 Pro की कीमत भी लीक कर दी है। स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे, 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले Vivo X27 की कीमत 3,598 चीनी युआन (लगभग 37,300 रुपये) हो सकती है। इसके स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,298 चीनी युआन (लगभग 34,200 रुपये) हो सकती है।
वहीं, दूसरी तरफ स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे, 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले Vivo X27 Pro की कीमत 3,998 चीनी युआन (लगभग 41,500 रुपये) हो सकती है। याद करा दें कि, चीन में वीवो एक्स27 को 19 मार्च 2019 को
लॉन्च किया जाना है और चीन में हैंडसेट के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं।