Vivo X27 और Vivo X27 Pro फोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। वीवो एक्स27 (Vivo X27) कुछ दिनों पहले बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया था लेकिन Vivo X27 Pro की उपलब्धता को लेकर घोषणा नहीं की गई थी। बता दें की वीवो एक्स27 प्रो की बिक्री चीन में 18 अप्रैल से शुरू होगी। चीनी मार्केट में Vivo X27 Pro की कीमत 3,998 चीनी युआन (लगभग 41,100 रुपये) है।
चीन में कंपनी की
Vivo Shop साइट पर
Vivo X27 Pro प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट है।
वीवो एक्स27 (Vivo X27) और वीवो एक्स27 प्रो (Vivo X27 Pro) की भारत में कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। Vivo X27 Pro के 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,998 चीनी युआन (लगभग 41,100 रुपये) है। कीमत पिछले महीने फोन के
लॉन्च के दौरान सामने आई थी।
वीवो एक्स27 प्रो को ब्लैक और व्हाइट दो रंग में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा मिलेगी। चीनी मार्केट में वीवो एक्स27 की कीमत 3,198 चीनी युआन (लगभग 32,900 रुपये) है। इस दाम में 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं इसका 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3,598 चीनी युआ (लगभग 37,000 रुपये) में बेचा जाएगा।
Vivo X27 Pro स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम वाला वीवो एक्स27 प्रो एंड्रॉयड 9.0 पाई (Android 9.0 Pie) पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। Vivo X27 Pro में 6.7 इंच का डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम है। Vivo X27 Pro में 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है।
कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है।
Vivo X27 Pro कैमरा
वीवो एक्स27 प्रो में तीन रियर कैमरे हैं, इसमें भी आपको 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर वाइड-एंगल लेंस के साथ और 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप फ्रंट कैमरा दिया गया है।