Vivo X27 को चीनी मार्केट में 19 मार्च को लॉन्च किया जाना है। इससे पहले कंपनी ने अपने इस हैंडसेट का वीडियो टीज़र ज़ारी किया है। वीडियो टीज़र से ज़्यादा कुछ तो नहीं पता चल पाया है, लेकिन इतना साफ है कि Vivo X27 को फैशन के दीवानों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। दूसरी तरफ, नए Vivo X27 Pro वेरिएंट के बारे में जानकारी मिली है। दावा किया गया है कि यह ज़्यादा चौड़े पॉप-अप सेल्फी कैमरे, दमदार स्पेसिफिकेशन और ज्यादा कीमत वाला हैंडसेट होगा। बता दें कि Vivo X27 बहुत हद दिखने में भारत में हाल ही में पेश किए गए Vivo V15 Pro जैसा ही है। वीवो का यह फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरे और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। चीनी मार्केट में Vivo ने इस फोन के लिए रजिस्ट्रेशन लेना शुरू कर दिया है।
Vivo X27 के
वीडियो टीज़र को
यूट्यूब पर ज़ारी किया गया है। कम समय वाले इन वीडियो टीज़र्स से हैंडसेट के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन
वीबो पोस्ट से इस फोन में 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा, वाइड-एंगल लेंस और नाइट व्यू मोड होने की पुष्टि हुई है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ नज़र आ रहा है। लेकिन पॉप-अप सेल्फी कैमरा एक्शन में नहीं है।
दोनों ही वीडियो से इतना साफ है कि यह फोन फैशन के दीवानों के लिए बना है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, Vivo X27 को
19 मार्च को लॉन्च होना है। इस फोन की तस्वीर लीक हुई थी जिससे पता चला कि इसका डिज़ाइन Vivo V15 Pro की तरह है। कई टीज़र इमेज से भी
V15 Pro की तरह डिज़ाइन का खुलासा हुआ। इसके अलावा 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे की पुष्टि हुई है।
दूसरी तरफ,
Vivo X27 Pro का पोस्टर वीबो पर लीक हुआ है। यह फोन वाइडर पॉप अप सेल्फी कैमरा मैकनिज़्म से लैस है। इसी में फ्लैश को भी जगह है। दावा किया गया है कि यहां वीवो एक्स27 की तुलना में ज़्यादा रिजॉल्यूशन वाला सेंसर होगा। पोस्टर्स से यह भी खुलासा हुआ है कि इस फोन का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप फोन के मध्य में है, ना कि वीवो एक्स 27 की तरह बायीं तरफ। यहां फ्लैश की पोज़ीशन भी अलग है।
टिप्सटर ने Vivo X27 और Vivo X27 Pro के स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा किया है। वीवो एक्स27 प्रो में 6.7 इंच का डिस्प्ले और एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। फोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और एंड्रॉयड 9 पाई होगा। पिछले हिस्से पर तीन कैमरे होंगे। यहां एक 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 सेंसर, 13 मेगापिक्सल सेंसर और 5 मेगापिक्सल सेंसर होगा। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की होगी जो 22.5 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। दूसरी तरफ, Vivo X27 के ज़्यादा स्पेसिफिकेशन प्रो वेरिएंट वाले ही होंगे। लेकिन कुछ अंतर भी होगा। इसमें 6.39 इंच का डिस्प्ले और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर होगा।
कीमत की बात करें तो टिप्सटर ने दावा किया है कि Vivo X27 Pro का दाम 3,998 चीनी युआन (करीब 41,500 रुपये) होगा। Vivo X27 का स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 128 जीबी स्टोरेज वाला वर्ज़न 3,198 चीनी युआन (करीब 33,200 रुपये) में मिलेगा। इसके स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,598 चीनी युआन (करीब 37,200 रुपये) होगी।