Vivo आज एक बड़ा लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रहा है, जिसमें
Vivo X Fold 3 Pro पेश होगा। Vivo X Fold 3 भारत में आने वाला कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। आपको बता दें कि अब तक कंपनी ने सिर्फ अपना फोल्डेबल फोन खासतौर पर चीनी बाजार में लॉन्च किया था। Vivo X Fold 3 Pro इस साल मार्च में चीन में पेश हुआ था। Vivo X Fold 3 Pro के भारत में लॉन्च होने से पहले लीक के जरिए काफी कुछ पता चल चुका है। यहां हम आपको Vivo X Fold 3 के भारतीय लॉन्च समय, लॉन्च इवेंट, अनुमानित कीमत समेत काफी कुछ के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo X Fold 3 Pro Launch Event Live Streaming
Vivo X Fold 3 Pro लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इच्छुक यूजर्स लॉन्च इवेंट को Vivo के ऑफिशियल
यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं।
Vivo X Fold 3 Pro Price and Availability
Vivo X Fold 3 Pro की भारत में शुरुआती कीमत लगभग 1 लाख रुपये हो सकती है। कलर ऑप्शन के मामले में स्मार्टफोन सोलर व्हाइट और एक्लिप्स ब्लैक शेड्स में आ सकता है। यह वीवो की
ऑफिशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Vivo X Fold 3 Pro Expected Specifications
Vivo X Fold 3 Pro चीनी बाजार में पहले ही लॉन्च हो चुका है और अब भारतीय बाजार में पेश होने वाला है। लीक्स के अनुसार, भारत में यह चीनी वेरिएंट के समान हार्डवेयर कॉन्फिगरेशन के साथ लॉन्च होगा।
Vivo X Fold 3 Pro में 8.03 इंच की AMOLED LTPO प्राइमरी डिस्प्ले होगी, जिसका 2480×2200 रेजोल्यूशन, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट होगा। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC से लैस लेगा। इस स्मार्टफोन में में 16GB रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज होगी। बैटरी बैकअप के मामले में इसमें 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,700mAh की बैटरी होगी।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो X Fold 3 Pro के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा,50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ऑर्गिन ओएस के साथ आएगा।