Vivo के नए स्मार्टफोन की राह देखने वालों का इंतज़ार आज खत्म हो जाएगा।
Vivo V9 शुक्रवार को भारतीय बाज़ार में दस्तक देने वाला है। पिछले कुछ हफ्तों से Vivo V9 से जुड़ी जानकारियां लीक हो रही थीं और बाज़ार में इसे लेकर चर्चा गर्म थी। गुरुवार को ही यह फोन
थाइलैंड और फिलिपींस में लॉन्च किया गया। भारत में इसकी कीमत 25,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी बीते दिन लॉन्च हुआ वेरिएंट ही भारत ला रही है या कोई और। Vivo के ब्रांड एंबेसडर Vivo V9 के साथ देखे जा रहे हैं। सोशल मीडिया एकाउंट के साथ-साथ आउटडोर एडवर्टाइज़िंग में भी आमिर वीवो के नए फोन लॉन्च होने की जानकारी देते दिख रहे हैं।
Vivo V9 स्मार्टफोन के ई-कॉमर्स वेबसाइट
अमेज़न इंडिया पर प्री-ऑर्डर शुक्रवार दोपहर 3 बजे से शुरू हो जाएंगे। थाइलैंड में लिस्ट किए गए Vivo V9 के स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठ चुका है। Vivo V9 जिस इवेंट में आज लॉन्च किया जाएगा, आप उसे कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब और फेसबुक हैंडल पर देख पाएंगे। इवेंट मुंबई में दोपहर 12 बजे शुरू होगा। आप नीचे लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
Vivo V9 की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट की मानें तो Vivo V9 की कीमत लगभग 25,000 रुपये हो सकती है। यह कीमत फोन की इंडोनेशिया में
लीक हुई कीमत आईडीआर 4,999,000 (लगभग 23,700 रुपये) से मिलती जुलती है। वीवो वी7 जहां 18,990 रुपये कीमत वाला है, जिसे देखते हुए नए हैंडसेट की कीमत ज्यादा है। Vivo V9 का सीधा मुकाबला
Moto X4 और
Honor 8 Pro से होगा।
Vivo V9 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो थाइलैंड में लॉन्च हुए हैंडसेट में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन है। इसमें नॉच भी दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है, जिस पर फनटच ओएस 4.0 स्किन दी गई है। फोन में काम करता है 8 कोर वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर। जुगलबंदी के लिए दिए गए हैं 4 जीबी रैम।
स्मार्टफोन के रियर में डुअल वर्टिकल कैमरे हैं। इनमें 16 व 5 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। रियर कैमरा एआई तकनीक से लैस है। साथ ही विविध परिणामों के लिए इसमें एचडीआर मोड भी दिया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है, जो पोर्ट्रेट मोड, एआर स्टीकर और फेस ब्यूटी के साथ आता है। यह सेल्फी के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए दिया गया है।
Vivo V9 में 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है। स्मार्टफोन में एफएम रेडियो, 4जी वीओएलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी ओटीजी सपोर्ट के साथ मौज़ूद है। फोन को पावर देती है 3260 एमएएच की बैटरी। हैंडसेट के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा फोन का वज़न 150 ग्राम है। Vivo V9 की लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में कैराओके मोड भी है, जिसमें आप संगीत के हुनर को इस्तेमाल कर पाएंगे। साथ ही फोन कॉल के दौरान बाहरी आवाज़ों पर नियंत्रण रखने में सक्षम है। साथ ही जब आप गेम खेल रहे हों तो यह कॉल व मैसेज की आवाज़ से दखल नहीं देता।