Vivo अपनी Vivo V30 सीरीज में Vivo V30e लेकर आ रही है, जिसमें पहले से ही
Vivo V30,
V30 Pro और
V30 Lite शामिल हैं। हाल ही में एक लीक में V30e के रिटेल बॉक्स का खुलासा होते हुए भारत में इसके जल्द आने का सुझाव मिला था। अब 91mobiles की एक नई रिपोर्ट में फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है। यहां हम आपको Vivo V30e के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo V30e की कीमत
फिलहाल Vivo V30e की लॉन्च तारीख या कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लीक से फोन के बारे में बहुत सारी जानकारी सामने आई हैं, अब ऐसा लग रहा है कि V30e इस महीने के आखिर तक या मई में लॉन्च हो सकता है।
Vivo V30e के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट के
अनुसार, Vivo V30e में 6.78 इंच की AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले होगी, जिसका FHD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। Vivo V30e में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर होगा। V2339 मॉडल नंबर वाला फोन हाल ही में गीकबेंच के डाटाबेस में समान चिपसेट और 8GB RAM के साथ देखा गया था। इसके अलावा फोन में 8GB तक वर्चुअल RAM और 256GB बिल्ट-इन स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
Vivo V30e में 5,500mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह फोन सबसे स्लिम फोन होगा, जिसमें 5,500mAh की बैटरी होगी। कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo V30e के रियर में OIS सपोर्ट के साथ सोनी IMX882 प्राइमरी कैमरा होगा। V30 सीरीज का डिवाइस होने के चलते V30e को ऑरा एलईडी फ्लैश से लैस बताया गया है। फोन के अन्य कैमरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा इसमें ब्राउन-रेड और ब्लू-ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन भी आने की उम्मीद है।
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)