Vivo V23e 5G स्मार्टफोन अगले हफ्ते लॉन्च होने वाला है और लॉन्चिंग ठीक पहले यह फोन कथित रूप से गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। बेंचमार्किंग साइट से इस 5जी इनेबल स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है। Vivo Thailand वेबसाइट पर भी फोन को समर्पित एक माइक्रोसाइट ऑनलाइन दिखी थी। वीवो ने टीज़ किया है कि यह आगामी 5जी स्मार्टफोन 44 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस होगा। बता दें, इस फोन का 4जी वेरिएंट 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस था। इसके अलावा, वीवो वी23ई 5जी फोन के कलर ऑप्शन, रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन पिछले हफ्ते लीक हो चुके हैं।
Vivo V2126 फोन के लिए कई गीकबेंच लिस्टिंग सामने आ चुकी है, जिससे माना जा रहा है कि यह आगामी
Vivo V23e 5G फोन होगा। गीकबेंच साइट पर फोन का सिंगल-कोर
स्कोर 471 और 558 है, जबकि मल्टी-कोर स्कोर 1,551 से 1,726 प्वाइंट्स है। लिस्टिंग में देखा जा सकता है कि वीवो स्मार्टफोन MT6833V/PNZA V मीडियाटेक से लैस होगा, जो कि डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर का कोडनेम है। यह प्रोसेसर 8 जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 के साथ पेयर किया जा सकता है।
वीवो वी23एस 5जी फोन की लॉन्चिंग पिछले हफ्ते
कंफर्म की गई थी और अब फोन को समर्पित
माइक्रोसाइट Vivo Thailand वेबसाइट पर स्पॉट की गई है। हालांकि, 44 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के अलावा इस वेबसाइट के जरिए फोन से जुड़ी ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आती है। माइक्रोसाइट पर देखा गया स्मार्टफोन का डिज़ाइन बिल्कुल
Vivo V23e 4G के समान लगता है, जो कि इस महीने की शुरुआत में वियतनाम में
लॉन्च किया गया था।
इस हफ्ते की शुरुआत में टिप्सटर Sudhanshu Ambhore द्वारा फोन के आधिकारिक रेंडर्स के साथ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी शेयर की गई थी। टिप्सटर ने बताया कि वीवो वी23एस 5जी फोन सनशाइन कोस्ट और मूनलाइट शैडो कलर ऑप्शन में आएगा। इसके अलावा, डिवाइस 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा ।
रेंडर्स में फोन वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच सेल्फी कैमरा के साथ देखा गया था। फोन का डिस्प्ले फ्लैट था, जबकि बेजल्स थोड़े मोटे थे। फोन के बॉटम में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रील मौजूद है। वॉल्यूम बटन और पावर बटन को फोन के दाईं ओर जगह दी गई है।