Vivo का नया स्मार्टफोन Vivo T3x भारत में 17 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहा है। फोन पिछले साल आए
Vivo T2x का सक्सेसर बताया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट होगा। फोन ग्रीन और क्रिमसन कलर्स में आने वाला है। इसमें 6.72 इंच का FHD+ 120Hz LCD डिस्प्ले बताया गया है। फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी और साथ में 44W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट होगा। अब लॉन्च से पहले इसके रैम, स्टोरेज और प्राइस डिटेल भी सामने आ गए हैं।
Vivo T3x के प्रोसेसर, रैम, और स्टोरेज को वीवो ने कंफर्म कर दिया है। इसके साथ ही फोन के बेंचमार्क स्कोर्स भी सामने आ गए हैं। Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट TSMC के 4nm प्रोसेस पर बना है। फोन ने AnTuTu पर 560K पॉइंट्स का स्कोर किया है। फोन में 8GB रैम, और 128 जीबी स्टोरेज बताई गई है। इसके अलावा इस फोन के Geekbench स्कोर भी सामने आ गए हैं।
गीकबेंच पर Vivo T3x 5G के स्कोर्स सामने आए हैं। फोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 946 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। जबकि मल्टीकोर टेस्ट में इसने 2839 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। लिस्टिंग कहती है कि फोन में मौजूद Snapdragon 6 Gen 1 को 1.80GHz की बेस फ्रिक्वेंसी पर क्लॉक किया गया है। इसकी बूस्ट क्लॉक स्पीड 2.21GHz है। इसके अलावा यहां से पता चलता है कि फोन एंड्रॉयड 14 आधारित होगा।
Vivo T3x 5G के लॉन्च से पहले इसका प्राइस भी सामने आ गया है।
Flipkart पर फोन के लिए माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। यहां पर पता चलता है कि फोन की कीमत 17 हजार रुपये से कम होगी। इससे पहले आई एक रिपोर्ट में भी लगभग इतनी ही कीमत का जिक्र किया गया था जहां पर फोन 15 हजार रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च के लिए संभावित बताया गया था। अब देखना होगा कि लॉन्च के समय फोन का असल प्राइस क्या होगा। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।