Vivo S1 को भारत में लॉन्च किया जाना है। इस फोन के पक्ष में माहौल बनाने के लिए वीवो ने कई वीडियो टीज़र ज़ारी किए हैं। कंपनी ने वीवो एस सीरीज़ के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) को ब्रांड एंबेसडर भी बनाया है। याद रहे कि वीवो एस1 को चीनी मार्केट में मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। इसके साथ Vivo S1 Pro को भी उतारा गया था। बीते हफ्ते इस फोन के ग्लोबल वेरिएंट को इंडोनेशियाई मार्केट में उतारा गया। वीवो एस1 के ग्लोबल वेरिएंट में फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले और तीन रियर कैमरे हैं। इस वीवो फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।
इस लेख में हम आपको
वीवो एस1 के बारे में अब तक मिली जानकारियों से रूबरू करवाते हैं। देखा जाए तो भारत में लॉन्च किए जाने से पहले वीवो एस1 के बारे लगभग सबकुछ पता चल चुका है।
वीवो एस1 की भारत में कीमत (अनुमान)
वीवो एस1 की भारत में कीमत क्या होगी? इस संबंध में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
इंडोनेशिया में हैंडसेट की कीमत IDR 35,99,000 (लगभग 17,800 रुपये) है। यह दाम 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। भारत में हैंडसेट की कीमत इसी के आसपास हो सकती है। इस फोन का कॉस्मिक ग्रीन और स्काइलाइन ब्लू वेरिएंट भी है।
वीवो ने एस1 के भारतीय उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं बताया है। लेकिन वीवो इंडिया ने ट्विटर और फेसबुक पर ज़ारी करके साफ कर दिया है कि वीवो एस1 भारतीय मार्केट से बहुत दूर नहीं है।
Vivo S1 specifications, features
वीवो एस1 ग्लोबल वेरिएंट एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। डुअल-सिम (नैनो) वीवो एस1 में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। साथ में वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो वीवो का यह तीन रियर कैमरे के साथ आता है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.78 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला वाइड-एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
वीवो के इस स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस शामिल हैं। कंपनी ने 4,500 एमएएच की बैटरी दी है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। वीवो एस1 का डाइमेंशन 159.53×75.23×8.13 मिलीमीटर है और वज़न 179.5 ग्राम।