इस साल टेक्नोलॉजी की दुनिया में जो होना था, वह करीब-करीब हो चुका है। उम्मीद है कि आपने साल के अंत तक अपने लिए स्मार्टफोन खरीद लिया होगा। अगर ऐसा नहीं है तो आप 2017 का बेसब्री का इंतज़ार कर रहे होंगे। अच्छी बात यह है कि कंपनियों ने भी अपने ग्राहकों का मन रखने के लिए तैयारी कर रखी है। इसकी शुरुआत कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2017 से होगी। इसका आयोजन 5-8 जनवरी को होगा।
इवेंट से पहले हमें जानकारी मिल चुकी है कि एलजी, सैमसंग और ब्लैकबेरी के नए ब्रांड स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। आइए यह जानते हैं कि कौन-कौन सी कंपनी के स्मार्टफोन आपको कहेंगे, हैप्पी न्यू ईयर।
एलजी के3, के4, के8, के10 और स्टायलस 3 स्मार्टफोन की मिलेगी झलकएलजी ने लास वेगास में होने वाले सीईएस 2017 शो से पहले चार नए के सीरीज़ स्मार्टफोन और एक नया स्टायलस 3 फोन
लॉन्च करने की घोषणा की। दक्षिण कोरियाई कंपनी का कहना है कि एलजी के3 (2017), के4(2017), के8(2017), के10 (2017) और स्टायलस 3 स्मार्टफोन मिड-रेंज सेंगमेंट में कंपनी के पोर्टफोलियो को मजबूत करेंगे। इन सभी नए एलजी स्मार्टफोन को सीईएस 2017 इवेंट में पेश किया जाएगा। इस दौरान ही इन स्मार्टफोन की उपलब्धता और कीमत का खुलासा होगा।
ब्लैकबेरी एंड्रॉयड स्मार्टफोन भी होंगे लॉन्चब्लैकबेरी ने हाल ही में ऐलान किया था कि उसके स्मार्टफोन अब टीसीएल कम्युनिकेशन्स द्वारा बनाए और बेचे जाएंगे। टीसीएल कम्युनिकेशन ने कहा है कि सीईएस ट्रेड शो में यह भी पता चलेगा कि
ब्लैकबेरी की विरासत किस तरह से भविष्य के स्मार्टफोन का हिस्सा बनेगी। हालांकि, इन डिवाइस के बारे में कोई और जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है कि इनमें से एक में ब्लैकबेरी की पहचान बन चुका फिज़िकल क्वर्टी कीबोर्ड होगा।
नए ज़ेनफोन की मिल सकती है झलकइसी महीने जानकारी मिली थी कि असूस अगले महीने आयोजित हो रहे सीईएस 2017 में हिस्सा लेगी। इतना ही नहीं, ताइवानी कंपनी ने ज़ेनोवेशन बैनर में एक
लॉन्च इवेंट के आयोजन का भी खुलासा किया था। अब कंपनी ने सीईएस 2017 के लिए एक टीज़र जारी कर दिया है। असूस के यूट्यूब अकाउंट पर एक वीडियो टीज़र पोस्ट किया गया है। 30 सेकेंड के इस वीडियो टीज़र में दो स्मार्टफोन को देखा जा सकता है। इन दोनों ही फोन पर अलग-अलग तरह के सिंबल बने हैं, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कंपनी लॉन्च इवेंट में दो प्रोडक्ट पेश करेगी। असूस 4 जनवरी को लास वेगास में एक इवेंट आयोजित कर रही है।
सैमसंग गैलेक्सी ए 2017 सीरीज़ के स्मार्टफोनइस हफ्ते ही सैमसंग ने आने वाले गैलेक्सी ए सीरीज़ के डिवाइस का टीज़र जारी किया था। इस टीज़र से इन डिवाइस के वाटर रेसिस्टेंस होने का पता चला था। अब, सैमसंग ने मलेशिया में
5 जनवरी को होने वाले नए स्मार्टफोन के लॉन्च के लिए इनवाइट भेज दिए हैं। ख़ास बात है कि सीईएस 2017 इवेंट की शुरुआत भी 5 जनवरी से शुरू हो रहा है। अब दोनों इवेंट के एक साथ आयोजन को देखते हुए लगता है कि मलेशिया में होने वाला इवेंट स्थानीय होगा जबकि सीईएस 2017 में गैलेक्सी ए सीरीज़ 2017 को अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग द्वारा गैलेक्सी ए7 (2017), गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए3 (2017) स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा।