ब्लैकबेरी ने पिछले हफ्ते ही ऐलान किया था कि उसके स्मार्टफोन अब टीसीएल कम्युनिकेशन्स द्वारा बनाए और बेचे जाएंगे। ब्लैकबेरी के साथ इस
समझौते के ऐलान के बाद टीसीएल ने जानकारी दी है कि नए ब्लैकबेरी स्मार्टफोन सीईएस 2017 में लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि, इन डिवाइस के बारे में कोई और जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है कि इनमें से एक में ब्लैकबेरी की पहचान बन चुका फिज़िकल क्वर्टी कीबोर्ड होगा।
टीसीएल कम्युनिकेशन ने कहा है कि सीईएस ट्रेड शो में यह भी पता चलेगा कि ब्लैकबेरी की विरासत किस तरह से भविष्य के स्मार्टफोन का हिस्सा बनेगी। यह तो साफ है कि ब्लैकबेरी अब ऐप्पल और सैमसंग जैसे बड़े ब्रांड को चुनौती देने के लिए चीन के टीसीएल के साथ साझेदारी पर भरोसा कर रही है। याद रहे कि ब्लैकबेरी ने सितंबर महीने में मोबाइल निर्माण बिजनेस बंद करने का ऐलान किया था। कंपनी अब सिर्फ सॉफ्टवेयर बिजनेस पर ध्यान क्रेंदित करेगी। कंपनी ने हाल ही में एंड्रॉयड पर चलने वाला
डीटेक60 लॉन्च किया था जिसे टीसीएल कम्युनिकेशन के साथ साझेदारी में बनाया गया था।
टीसीएल द्वारा बनाए गए ब्लैकबेरी क्वर्टी डिवाइस ब्लैकबेरी मर्करी होने की उम्मीद है। इस हैंडसेट की तस्वीरें के साथ स्पेसिफिकेशन भी
इस महीने ही लीक हुए थे। कथित ब्लैकबेरी मर्करी स्मार्टफोन में स्पेस बार में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 625 सीपीयू के साथ 4.5 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन को गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था। इसमें 3 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 3400 एममएच की बैटरी, 18 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा।
फिलहाल, हम आपको भरोसे के साथ नहीं बता सकते कि इस डिवाइस को कब पेश किया जाएगा। इसका व्यवसायिक नाम क्या होगा? लेकिन ये अमेरिकी मार्केट में सबसे पहले बिकेंगे। गौर करने वाली बात है कि ब्लैकबेरी के साथ समझौते के तहत टीसीएल कम्युनिकेशन्स इन मोबाइल को भारत, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश और इंडोनेशिया नहीं बेच सकती। ये देश ब्लैकबेरी के सबसे बड़े हैंडसेट मार्केट में से हैं।