इसी महीने जानकारी मिली थी कि असूस अगले महीने आयोजित हो रहे सीईएस 2017 में हिस्सा लेगी। इतना ही नहीं, ताइवानी कंपनी ने ज़ेनोवेशन बैनर में एक लॉन्च इवेंट के आयोजन का भी खुलासा किया था। अब कंपनी ने सीईएस 2017 के लिए एक टीज़र जारी कर दिया है।
असूस के यूट्यूब अकाउंट पर एक वीडियो टीज़र पोस्ट किया गया है। 30 सेकेंड के इस वीडियो टीज़र में दो स्मार्टफोन को देखा जा सकता है। इन दोनों ही फोन पर अलग-अलग तरह के सिंबल बने हैं, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि कंपनी लॉन्च इवेंट में दो प्रोडक्ट पेश करेगी। असूस 4 जनवरी को लास वेगास में एक इवेंट आयोजित कर रही है। वहीं इस टीज़र में ज़ेनफोन एआर को भी दो अलग-अलग एंगल से देखा जा सकता है। असूस ने एआर को लॉन्च करने के बारे में पहले ही जानकारी दे दी है।
कंपनी द्वारा भेजे गए आधिकारिक इनवाइट से यह पहले ही साफ हो चुका है कि कंपनी एक या दो नए डिवाइस लॉन्च करेगी। इस इनवाइट में असूस के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन लोगो दिया गया था। ताइवानी कंपनी द्वारा सीईएस में एक गूगल टैंगो डिवाइस से भी पर्दा उठाने की उम्मीद है।
इस इवेंट में ज़ेनफोन 4 सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन देखने को मिल सकता है। यह ज़ेनफोन 3 सीरीज़ का ही अपग्रेडेड वेरिएंट होगा। असूस ने 2014 में ज़ेनफोन 4 लॉन्च किया था, इसलिए लोगों के बीच नाम को लेकर असमंजस की स्थिति भी हो सकती है। हो सकता है कि असूस नई सीरीज़ के लिए कोई नया नाम चुन ले।