सोनी मोबाइल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 और एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 कॉम्पेक्ट को हाल ही में
मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में पेश किया गया। इवेंट में दोनों ही स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में तो जानकारी दी गई, लेकिन कंपनी ने इनकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत के बारे में कुछ नहीं कहा। हालांकि, अब सोनी जर्मनी ने आधिकारिक तौर पर सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 और एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 कॉम्पेक्ट की कीमत का ऐलान कर दिया है। बता दें कि कीमतें जर्मनी मार्केट के लिए आई हैं। फिलहाल, अन्य मार्केट के बारे में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।
सोनी जर्मनी की वेबसाइट के आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक,
सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 को 2018 की दूसरी तिमाही में उपलब्ध कराया जाएगा। सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 की कीमत 799 यूरो (करीब 63,700 रुपये) होगी और
सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 कॉम्पेक्ट को जर्मनी में 599 यूरो (करीब 47,800 रुपये) में बेचा जाएगा। देखा जाए तो दोनों मॉडल की कीमत में अंतर 100 यूरो (करीब 8,000 रुपये) है जो पिछले साल के सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 और एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 कॉम्पेक्ट के दाम के अंतर से ज़्यादा है। सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 हैंडसेट ब्लैक, सिल्वर, ग्रीन और पिंक रंग में उपलब्ध होगा। वहीं, एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 कॉम्पेक्ट ब्लैक, व्हाइट सिल्वर, ग्रीन और पिंक रंग में बिकेगा।
इसके अतिरिक्त सोनी एक्सपीरिया ईयर डुओ की बिक्री 2018 के गर्मियों में 279 यूरो (करीब 22,200 रुपये) समें शुरू होगी।
बता दें कि दोनों ही फोन सोनी के एडवांस्ड मोशन आइ कैमरा तकनीक से लैस होकर आए हैं। इसके अलावा इन हैंडसेट में फ्रंट-फेसिंग स्टीरियो स्पीकर के साथ हाइ-रिजॉल्यूशन ऑडियो, वाटर रेसिस्टेंस आईपी65/68, एचडीआर डिस्प्ले दिया गया है। फोन नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस हैं। दोनों ही स्मार्टफोन इसी साल मार्च तक उपलब्ध हो जाएंगे। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो (आउट ऑफ द बॉक्स) पर चलते हैं।