Sony Xperia XZ2 हैंडसेट को फरवरी 2018 में आयोजित
मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च किया गया था। अब सोनी के इस प्रीमियम स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Sony Xperia XZ2 कंपनी के एडवांस्ड मोशन आई कैमरा टेक्नोलॉजी, हाइ-रिज़ॉल्यूशन ऑडियो वाले फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर्स, वाटर रेसिस्टेंस, एचडीआर डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आता है। सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 को अगले हफ्ते से भारत में बेचा जाएगा। कंपनी ने इस फोन के लिक्विड ब्लैक कलर वेरिएंट को उपलब्ध कराया है।
Sony Xperia XZ2 की भारत में कीमत
भारत में
Sony Xperia XZ2 स्मार्टफोन को 72,990 रुपये में बेचा जाएगा। यह चुनिंदा सोनी सेंटर और देशभर के चुनिंदा रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा। सोनी के इस फोन की बिक्री 1 अगस्त से शुरू होगी। जैसा कि हमने आपको बताया, इस फोन का लिक्विड ब्लैक वेरिएंट भारत में लॉन्च हुआ है।
Sony Xperia XZ2 डिज़ाइन, फीचर
Sony Xperia XZ2 में 3डी ग्लास ग्लास सर्फेस है। डिस्प्ले में टॉप और बॉटम पर बेज़ल है जहां क्रमशः सेंसर और लोगो को जगह मिली है। बेहतर ग्रिप के लिए यह आर्च्ड बैक के साथ आता है। फोन के पिछले हिस्से पर सिर्फ एक कैमरा है और ठीक इसके नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर है। Xperia XZ2 का एंटीना लाइन खुली आंखों से नज़र नहीं आता है। वॉल्यूम और पावर बटन को स्मार्टफोन के दाये किनारे पर जगह मिली है। 3.5 एमएम ऑडियो जैक और सिम ट्रे डिवाइस के टॉप पर हैं। वहीं, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट निचले हिस्से पर है। दावा किया गया है कि यह 4के एचडीआर मूवी रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन है।
Sony Xperia XZ2 स्पेसिफिकेशन
सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 में 5.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) ट्राइल्यूमिनस एचडीआर डिस्प्ले है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन से लैस है। यह डुअल-सिम स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं।
कैमरे की बात करें तो सोनी एक्सपीरिया ज़ेड2 में 19 मेगापिक्सल का मोशन आई रियर कैमरा है, जो ऑटोफोकस बर्स्ट, 4के एचडीआर रिकॉर्डिंग, 8x डिज़िटल ज़ूम और स्टेडी शॉट तकनीक से लैस है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह 23 मिलीमीटर वाइड ऐंगल लेंस और स्टेडी शॉट फीचर से लैस होगा। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 400 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर संभव है। फोन को पावर देती है 3,180 एमएएच की बैटरी, जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक से लैस है।
कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में यूएसबी-टाइप सी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास, वायरलेस चार्जिंग और गूगल कास्ट जैसे फीचर जोड़े गए हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के रियर पर है। फोन का वज़न है 198 ग्राम और डाइमेंशन 153x72x11.1 मिलीमीटर। इस फोन को आईपी65/आईपी68 रेटिंग मिली है, यानी यह वाटर व डस्ट रेसिस्टेंट है।