Sony Xperia XZ2 Premium को सोमवार को लॉन्च किया गया। यह इस साल फरवरी महीने में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च किए गए
सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 का अपग्रेड है। स्मार्टफोन कई मायने में पुराने हैंडसेट से अलग है। नए हैंडसेट में मोशन आई डुअल कैमरा सेटअप (एक कलर, एक मोनोक्रोम) है। हैंडसेट के कैमरे से 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड से वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है। इसमें 4के एचडीआर ट्राईल्यूमिनस डिस्प्ले है और फोन को आईपी65/68 की रेटिंग मिली है।
Sony Xperia XZ2 Premium की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। यह क्रोम ब्लैक और क्रोम सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा।
डुअल सिम सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 प्रीमियम एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.8 इंच का 4के (2160x3840 पिक्सल) एचडीआर ट्राईल्यूमिनस स्क्रीन है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। Xperia XZ2 Premium में मोशन आई डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें एक 19 मेगापिक्सल का एफ/1.8 अपर्चर वाला सेंसर हैं। वहीं, दूसरा 12 मेगापिक्सल का ब्लैक और व्हाइट सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.6 है। रियर कैमरा बॉयन्ज़ मोबाइल इमेज प्रोसेसिंग इंजन से लैस है।
सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड2 प्रीमियम में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह 22 मिलीमीटर वाइड-एंगल लेंस, एफ/2.0 अपर्चर और 1/3.06 इंच एक्समॉर आरएस सेंसर से लैस है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 400 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। रिटेल बॉक्स में यूएसबी टाइप-सी टू 3.5 हेडफोन जैक कनवर्टर भी मिलेगा।
एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर, इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। फोन स्टीरियो स्पीकर से लैस है। स्मार्टफोन की बैटरी 3540 एमएएच की है जो क्विक चार्ज 3.0 और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 158x80x11.9 मिलीमीटर है और वज़न 236 ग्राम।