जापान की टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी ने अपने एक्सपीरिया एक्स डुअल और एक्सपीरिया एक्सए डुअल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिए हैं।
सोनी एक्सपीरिया एक्स डुअल भारत में 48,900 रुपये में मिलेगा। यह व्हाइट, ग्रेफाइट, ब्लैक, लाइम गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में 7 जून से उपलब्ध होगा। दूसरी तरफ,
सोनी एक्सीपिरिया एक्सए डुअल की कीमत 20,990 रुपये निर्धारित की गई है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को जून महीने के तीसरे हफ्ते से उपलब्ध कराने की बात कही है।
इच्छुक ग्राहक इस हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग 30 मई को शाम 4 बजे से सोनी मोबाइल डीलर्स और एक्सक्लूसिव ऑनलाइन पार्टनर
अमेज़न पर कर सकते हैं। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस हैंडसेट का सिंगल सिम वेरिएंट भी मिलता है। सोनी ने इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को ट्रेड शो एमडब्ल्यूसी 2016 में
लॉन्च किया था। कंपनी दावा करती रही है कि एक्सपीरिया एक्स सीरीज के नए स्मार्टफोन सोनी के मोबाइल ब्रांड विजन को पेश करते हैं।
सोनी एक्सपीरिया एक्स डुअल में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर से लैस है और साथ में मौजूद है 3 जीबी रैम। फोन में एफ1/2.3 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। फोन में तीन जीबी रैम है। 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे 200 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन 4जी एलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1 पर चलता है। इस हैंडसेट को पावर देने का काम करेगी 2620 एमएएच की बैटरी।
(सोनी एक्सपीरिया एक्सए डुअल सिम की तस्वीर)सोनी एक्सपीरिया एक्सए डुअल में पांच इंच का फुल-एचडी (720x1280 पिक्सल) वाला डिस्प्ले है। फोन में 64 बिट मीडियाटेक एमटी6755 प्रोसेसर है और साथ में मौजूद है 2 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। सोनी एक्सपीरिया एक्सए डुअल की स्टोरेज को बढ़ाने के यूज़र 200 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1 पर चलता है। फोन में हाइब्रिड ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश जैसे फ़ीचर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के दीवानों के लिए मौजूद है 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। बैटरी 2300 एमएएच की है। डाइमेंशन 143.6x66.8x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 138 ग्राम।