सोनी के आने वाले एक्सपीरिया स्मार्टफोन को एक्सपीरिया एम अल्ट्रा कहा जा रहा है। इस पोन के जल्द ही लॉन्च होने की खबरे हैं। यह स्मार्टफोन
वीबो पर एक टिप्सटर द्वारा लीक कर दावा किया गया है कि इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
टिप्सटर एचक्यू विजन के मुताबिक, सोनी एक्सपीरिया एम अल्ट्रा में 6 इंच का फुल एचडी ट्रिलुमिनस डिस्प्ले होगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसके अलावा दूसरे स्पेसिफिकेशन जैसे इसमें 23 मेगापिक्सल रियर कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी, क्वालकॉम चार्जिंग तकनीक के साथ 4280 एमएएच की बैटरी, 3 जीबी रैम और हो सकते हैं। फोन 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आ सकता है।
हालांकि, लीक में सामने आई इन जानकारियों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए क्योंकि सोनी ने आने वाले डिवाइस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। दिग्गज जापानी स्मार्टफोन कंपनी इससे पहले एक्सपीरिया अल्ट्रा रेंज में एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा और एक्सपीरिया टी2 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।
एक ताजा लीक में दावा किया गया है कि सोनी हाई डायनामिक रेंज (एचडीआर) सपोर्ट डिस्प्ले वाले अपने पहले स्मार्टफोन को लॉन्च करने पर काम कर रही है। इस फोन को सोनी की एक्स-सीरीज का नया स्मार्टफोन एक्सपीरिया एक्स प्रीमियम कहा जा रहा है। यह फोन एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम का अपग्रेडेड फोन होगा।