हममें से कुछ लोग स्मार्टफोन में तेज प्रोसेसर चाहते हैं तो कुछ बेस्ट कैमरा। लेकिन शायद अधिकतर लोगों को बेहतर बैटरी लाइफ वाले स्मार्टफोन की तलाश रहती है जिससे उन्हें बार-बार फोन को चार्जिंग में ना लगाना पड़े। अच्छी बात यह है कि आज सिर्फ अच्छे स्मार्टफोन अनुभव के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। अगर आप एक अच्छी परफॉर्मेंस, कैमरे और बैटरी लाइफ वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो बाजार में ढेरों विकल्प मौज़ूद हैं।
आज हम आपको बता रहे हैं उन फोन के बारे में जो बेहतर बैटरी लाइफ देते हैं ना कि सिर्फ आपके फोन की बैटरी पर लिखी हुई एमएएच रेटिंग। हमने आपके लिए उन फोन को खोज कर निकाला है जो असल इस्तेमाल के समय शानदार बैटरी लाइफ मुहैया कराते हैं। एक अच्छी बैटरी लाइफ के लिए जरूरी है सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन का होना और इसीलिए जरूरी है कि फोन खरीदते समय आप सिर्फ स्पेसिफिकेशन पर ही ध्यान ना दें। आज हम सिर्फ उन फोन (अच्छी बैटरी लाइफ के साथ) के बारे में बता रहे हैं जिनका हमने रिव्यू किया है। हमारे स्टैंडर्ड बैटरी टेस्ट से हमें यह पता चलता है कि किस फोन से इस्तेमाल के समय कैसी बैटरी लाइफ मिलती है।
हम
10,000 से कम बजट में बेहतरीन बैटरी लाइफ वाले स्मार्टफोन से आपको रू-ब-रू करा चुके हैं। आज हमने आपके लिए 10,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच सबसे बेहतर बैटरी रेटिंग वाले स्मार्टफोन की एक सूची तैयार की है।
1) शाओमी मी मैक्सइस बड़े फोन में एक बड़े साइज़ की बैटरी दी गई है और इसका परिणाम है कि फोन चलता रहता है और चलता ही रहता है।
हमारे लूप टेस्ट में बैटरी लाइफ 21 घंटे तक चली।
मी मैक्स स्मार्टफोन से पहले सबसे बेहतर बैटरी लाइफ वाला एकमात्र स्मार्टफोन ओरिजिनल आसुस ज़ेनफोन मैक्स रहा है। अगर आपको बड़ा स्मार्टफोन इस्तेमाल करने में दिक्कत नहीं होती है तो इस फोन की बैटरी लाइफ निश्चित तौर पर आपको सुकून और खुशी देगी। 14,300 रुपये की कीमत वाला यह फोन कई ई-कॉमर्स साइट पर छूट के साथ मिल सकता है।
2) लेनोवो ज़ेड2 प्लसलेनोवो ज़ेड2 प्लस को कुल मिलाकर अच्छे फोन की रेटिंग मिली है लेकिन इसकी बैटरी
रेटिंग 9 रही है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है लेकिन इन स्पेसिफिकेशन के बावजूद फोन की 3500 एमएएच की बड़ी बैटरी से शानदार बैटरी लाइफ मिलती है। लेनोवो ज़ूक ज़ेड1 में 4100 एमएएच की बैटरी थी। लेनोवो ज़ूड2 प्लस की बैटरी हमारे वीडियो लूप टेस्ट में 16 घंटे 40 मिनट तक चली। आम इस्तेमाल में यह एक दिन तक चल जाएगी जो हैंडसेट के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन को देखते हुए बेहतरीन है। हमने 9 रेटिंग की बैटरी लाइफ वाले लेनोवो ज़ूक ज़ेड1 को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है क्योंकि अब इसका अपग्रेडेड वेरिएंट लेनोवो ज़ेड2 प्लस बाजार में लॉन्च हो चुका है। लेनोवो ज़ेड2 प्लस की कीमत 17,999 रुपये है।
3) सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइमसैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम में 3300 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। हमारे वीडियो लूप टेस्ट में हैंडसेट लगातार 14 घंटे और 50 मिनट तक चला जिसे बुरा तो नहीं कहा जा सकता। वहीं मीडियम इस्तेमाल के साथ गैलेक्सी जे7 को एक बार चार्ज करने पर यह करीब 36 घंटे तक चल जाता है। 18,490 रुपये वाले इस फोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस भी अच्छी रही है। हमारे रिव्यू में इसकी बैटरी को 10 में से 9 जबकि ओवरऑल
परफॉर्मेंस को 8 रेटिंग मिली। सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम में 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जो काफी चमकदार है। नए गैलेक्सी जे7 प्राइम में एक ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर है जो 1.6 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। फोन में 3 जीबी रैम है। इस फोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
4) जियोनी एस6एस16,799 रुपये वाले
जियोनी एस6एस स्मार्टफोन में 3150 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है।
हमारे वीडियो लूप टेस्ट में जियोनी एस6एस की बैटरी 13 घंटे 10 मिनट तक चली जिसे बुरा नहीं कहा जा सकता। एस6एस की बैटरी अपने पिछले स्मार्टफोन एस6 से ज्यादा चलती है। साधारण इस्तेमाल के दौरान, जियोनी एस6एस एक दिन से ज्यादा चली। एक बार फुल चार्ज करने पर हम फोन को 30 घंटे से ज्यादा चला पाए
। फोन को ज़ीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में सिर्फ 2 घंटे लगे। हालांकि, आधिकारिक तौर पर यह फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसेसर है। इस फोन में 3 जीबी रैम है। एस6एस में सोनी आईएमएक्स258 सेंसर, एलईडी फ्लैश और एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड-फोकस फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है।
5) एलजी एक्स स्क्रीनवीडियो लूप टेस्ट के दौरान फोन में दी गई 2300 एमएएच की बैटरी से 12 घंटे 13 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिली। वहीं सामान्य इस्तेमाल के दौरान हम आसानी से फोन को एक दिन से ज्यादा चला पाए। फोन में फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी नहीं है लेकिन आधे घंटे में ही फोन 19 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है जो कि बुरा नहीं है। हमारे
रिव्यू में इस फोन को 9 रेटिंग मिली है।
एलजी एक्स स्क्रीन में थोड़ा पुराना स्नैपड्रैगन 410 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो आज इस दाम में बाजार में मिलना वाले स्मार्टफोन के प्रोसेसर से कहीं पुराना है। इसके अलावा, इस फोन में 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज है। 12,990 रुपये की कीमत में यह स्मार्टफोन एक पूरा पैकेज नहीं कहा जा सकता। अगर आप डुअल स्क्रीन वाले फोन को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको बैटरी लाइफ से निराश नहीं होना पड़ेगा।
6) वीवो वी3वीवो वी3 की कीमत 13,650 रुपये है और इसमें 2550 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो एमएएच रेटिंग में तो बहुत बड़ी नहीं लगती लेकिन कम स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन और बहुत दमदार प्रोसेसर ना होने की वजह से हमारे वीडियो प्लेबैक में यह 11 घंट 31 मिनट तक चली। वहीं सामान्य इस्तेमाल के दौरान एक बार चार्ज करने के बाद हम इसे एक दिन से ज्यादा चला पाए। यह फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता है लेकिन कम क्षमता वाली बैटरी चार्ज होने में बहुत लंबा समय नहीं लगाती। हालांकि फोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस बहुत अच्छी नहीं रही और हमारे
रिव्यू में इसे 10 में से 6 रेटिंग ही मिली।
7) लाइफ अर्थ 114,499 रुपये वाले
लाइफ अर्थ 1 में 3500 एमएएच की बैटरी है। हमारे रिव्यू में फोन की बैटरी लाइफ हमें अच्छी लगी। हमारे वीडियो लूप टेस्ट में इसकी बैटरी 15 घंटे और 25 मिनट तक चली। 10 में से 9 रेटिंग के साथ यह फोन बेहतर बैटरी वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल हो जाता है। डुअल सिम (माइक्रो-सिम और नैनो-सिम) स्मार्टफोन लाइफ अर्थ 1 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस अच्छी नहीं है।