• होम
  • मोबाइल
  • फ़ीचर
  • सेल्फी के दीवानों के लिए बने हैं दो फ्रंट कैमरे वाले ये दमदार स्मार्टफोन

सेल्फी के दीवानों के लिए बने हैं दो फ्रंट कैमरे वाले ये दमदार स्मार्टफोन

आज हम बात करेंगे उन स्मार्टफोन के बारे में जो दो फ्रंट कैमरे के साथ आते हैं और बाज़ार में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। बता दें कि आमतौर पर हम उन्हीं स्मार्टफोन को अपनी सूची में शामिल करते हैं जिनका हम रिव्यू कर चुके हैं। आज जिन स्मार्टफोन को हमने आपके लिए चुना है उनका हमने विस्तृत रिव्यू किया है।

सेल्फी के दीवानों के लिए बने हैं दो फ्रंट कैमरे वाले ये दमदार स्मार्टफोन
ख़ास बातें
  • ओप्पो एफ3 प्लस की ख़ासियत है इसमें दिया गया डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप
  • वीवो वी5 प्लस की सबसे अहम ख़ासियत डुअल फ्रंट कैमरा है
  • दो फ्रंट कैमरे वाला असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया
विज्ञापन
आज सेल्फी का ज़माना है और अधिकतर लोगों की चाहत एक ऐसे स्मार्टफोन को पाने की होती है जिसमें बेहतर फ्रंट कैमरा हो। पिछले कुछ समय से दो रियर कैमरों का ट्रेंड स्मार्टफोन में तेजी से बढ़ा है और अब धीरे-धीरे फ्रंट कैमरा भी एक से दो होते जा रहे हैं। किसी फोन में दो फ्रंट कैमरा एक ऐसा फ़ीचर है जो स्मार्टफोन निर्माता और यूज़र दोनों को ही उत्साहित कर देते हैं। भारत में स्मार्टफोन बाज़ार में चीनी कंपनियों का दबदबा है। और चीनी कंपनियां अब दो फ्रंट कैमरे वाले स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में पेश कर रही हैं जिससे यूज़र को लुभाया जा सके।

हमने आपको पहले बेहतर सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन की जानकारी दी है। रैम के आधार पर बेहतर फोन की लिस्ट भी हमने आपको मुहैया कराई। आज हम बात करेंगे उन स्मार्टफोन के बारे में जो दो फ्रंट कैमरे के साथ आते हैं और बाज़ार में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। बता दें कि आमतौर पर हम उन्हीं स्मार्टफोन को अपनी सूची में शामिल करते हैं जिनका हम रिव्यू कर चुके हैं। आज जिन स्मार्टफोन को हमने आपके लिए चुना है उनका हमने विस्तृत रिव्यू किया है।

Oppo F3 Plus
ओप्पो एफ3 प्लस की सबसे बड़ी ख़ासियत है इसमें दिया गया डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप। इस फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल 1/3.1 इंच सेंसर जबकि दूसरा 8 मेगापिक्सल सेंसर है। पहले सेंसर में 76.4 डिग्री वाइड-एंगल लेंस जबकि दूसरे सेंसर में 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। इनसे 105 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू ग्रुप सेल्फी ली जा सकती है। यूज़र अपनी जरूरत के मुताबिक लेंस का चुनाव कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन स्मार्ट फेशियल रिकग्निशन फ़ीचर के साथ आता है जिससे यह अपने आप जरूरी लेंस का सुझाव देता है। स्मार्टफोन में कई दूसरे कैमरा फ़ीचर जैसे ब्यूटीफाई 4.0 ऐप, सेल्फी पैनोरमा, स्क्रीन फ्लैश और पाम शटर दिए गए हैं। (रिव्यू)



ओप्पो ने भारत में मार्च में अपना सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन  एफ3 प्लस को  30,990 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिन अभी यह फोन कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इसमें 6 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) जेडीआई इन-सेल 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें 1.95 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर कवालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू और 4 जीबी रैम है। वहीं रियर पर ओप्पो एफ3 प्लस में 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स398 सेंसर है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी है। इस स्मार्टफोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Vivo V5 Plus
याद रहे कि वीवो ने भारत में अपने वी5 प्लस हैंडसेट को जनवरी महीने में 27,980 रुपये में लॉन्च किया था। Vivo V5 Plus को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट 22,900 रुपये में बेचा जा रहा है। वीवो वी5 प्लस की सबसे अहम ख़ासियत डुअल फ्रंट कैमरा है। फ्रंट पैनल पर एक सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का।
 
vivo

बता दें कि वीवो वी5 प्लस (रिव्यू) में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। हैंडसेट में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिया गया है। यह डुअल सिम फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ओएस 3.0 पर चलेगा। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वीवो वी5 प्लस की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। इसकी बैटरी 3055 एमएएच की होगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Asus Zenfone 4 Selfie व  Asus ZenFone 4 Selfie Pro (ZB552KL)
दो फ्रंट कैमरे वाला असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो को भारत में 23,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो में 24 मेगापिक्सल सेंसर और 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ एक डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप है। वहीं, ज़ेनफोन 4 सेल्फी में 20 मेगापिक्सल सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेंसर के साथ दो फ्रंट कैमरे हैं। रियर पर असूस के तीनों नए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे हैं।
 
asus zenfone 4 selfie pro

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, दोनों फोन डुअल सिम हैं। और असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो व ज़ेनफोन 4 सेल्फी एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलते हैं और इनमें 5.5 इंच डिस्प्ले है। लेकिन ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो में एक फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल्स) सुपर एमोलेड डिस्प्ले जबकि ज़ेनफोन 4 सेल्फी में एचडी (720x1280 पिक्सल्स) एलसीडी डिस्प्ले है। ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है जो 2.0 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। फोन में 4 जीबी रैम है। जबकि रेगुलर ज़ेनफोन 4 सेल्फी के स्पेसिफिकेशन थोड़े कमजोर हैं और इसमें स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम है।दोनों नए हैंडसेट में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है। असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो व ज़ेनफोन 4 सेल्फी में 3000 एमएएच बैटरी है।

Honor 9i
हॉनर 9आई को भारत में 17,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए आगे की तरफ 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर हैं जो फिक्स्ड फोकल लेंस और लाइट फ्लैश से लैस हैं। रियर पैनल पर 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर हैं। कैमरा सेटअप वर्टिकल है और  एलईडी फ्लैश को एंटीना बैंड में ही इंटीग्रेट किया गया है। दोनों सेंसर पीडीएएफ और ऑटोफोकस के साथ आते हैं। दोनों ही पैनल पर दिए गए दो कैमरे की मदद से आप बोकेह शॉट और पोर्ट्रेट शॉट ले पाएंगे। (रिव्यू)


इसमें 5.9 इंच फुलएचडी स्क्रीन है। रिज़ॉल्यूशन 2160 x1080 पिक्सल है। फोन में 2.36 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसेसर है। 4 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी दी गई है। हॉनर का यह फोन एंड्रॉयड 7.0 आधारित ईएमयूआई 5.1 पर चलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3340 एमएएच की बैटरी है।

InFocus Snap 4
बता दें कि हमने इस स्मार्टफोन का रिव्यू नहीं किया है इसलिए इसकी परफॉर्मेंस के बारे में हम कुछ नहीं कह सकते। इनफोकस स्नैप 4 स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये है और इसकी ख़ासियत है इसमें दिए गए दो रियर व फ्रंट कैमरे, 4 जीबी रैम और एक ऑल-मेटल डिज़ाइन। फोन की ख़ासियत है इसका फ्रंट कैमरा जो 8 मेगापिक्सल के दो फ्रंट सेंसर से लैस है। फ्रंट कैमरे में एक ब्यूटिफिकेशन मोड और एक बैकग्राउंड ब्लर मोड है। कंपनी का दावा है कि कम रोशनी में स्मार्टफोन से कम नॉयज़ वाली तस्वीरें ली जा सकती हैं।

इनफोकस स्नैप 4 में 5.2 इंच ऑनसेल आईपीएस 720 x 1280 पिक्सल्स डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 282.40 पीपीआई है। फोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750एन चिपसेट है और ग्राफिक्स के लिए टी-860 जीपीयू है। स्नैप 4 में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच बैटरी है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। फोन के होम बटन को फिंगरप्रिंट सेंसर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 16GB रैम, 6400mAh बैटरी वाले OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro फोन के फुल स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक!
  2. BSNL लॉन्च करेगी eSIM, अगले वर्ष जून तक पूरे देश में होगा 4G नेटवर्क
  3. 'HR करेंगे बात ...' Ola सीईओ भाविश अग्रवाल का यह ईमेल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानें वजह
  4. WhatsApp New Year Stickers: नए साल 2025 के लिए Whatsapp में आए खास फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
  5. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  6. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
  7. Ursid Meteor Shower 2024: दिसंबर में इस दिन होगी उल्काओं की बारिश! ऐसे देखें अद्भुत नजारा
  8. JioTag Go vs JioTag Air: Rs 1,499 में कौन सा डिवाइस ट्रैकर है बेस्ट?
  9. मारूति सुजुकी जनवरी में पेश करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल eVitara
  10. Lava Blaze Duo 5G फोन Rs 2 हजार सस्ते में खरीदने का मौका, 64MP कैमरा, 8GB रैम जैसे हैं फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »