इनफोकस ने बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में अपने दो नए स्मार्टफोन टर्बो 5 प्लस और स्नैप 4 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए। इनफोकस स्नैप 4 स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये है और इसकी ख़ासियत है इसमें दिए गए दो रियर व फ्रंट कैमरे, 4 जीबी रैम और एक ऑल-मेटल डिज़ाइन। इनफोकस टर्बो 5 प्लस की कीमत 8,999 रुपये है और इस फोन में डुअल रियर कैमरा, एक 4850 एमएएच बैटरी और 3 जीबी रैम है। स्नैप 4 और टर्बो 5 प्लस अमेज़न इंडिया पर मिलेंगे।
Infocus Turbo 5 Plus की बिक्री 21 सिंतबर को रात 12 बजे और
InFocus Snap 4 की बिक्री 26 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
इनफोकस का दावा है कि टर्बो सीरीज़ के स्मार्टफोन में बैटरी लाइफ पर ध्यान दिया गया है जबकि स्नैप सीरीज़ को ख़ासतौर पर फोटोग्राफ़ी के लिए बनाया गया है। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलते हैं। दोनों स्मार्टफोन में स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फ़ीचर ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो-यूएसबी, जीपीएस और 4जी दिए गए हैं।
इनफोकस स्नैप 4 में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है। डुअल कैमरा सेटअप में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एक 80 डिग्री 13 मेगापिक्सल सेंसर और 120 डिग्री वाइड-एंगल सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर है। दोनों कैमरे एक साथ काम करके पोर्ट्रेट तस्वीरों में बोकेह इफेक्ट देने के अलावा डिजिटल ज़ूम क्षता के साथ आते हैं। लेकिन फोन की ख़ासियत है इसका फ्रंट कैमरा जो 8 मेगापिक्सल के दो फ्रंट सेंसर से लैस है। फ्रंट कैमरे में एक ब्यूटिफिकेशन मोड और एक बैकग्राउंड ब्लर मोड है। कंपनी का दावा है कि कम रोशनी में स्मार्टफोन से कम नॉयज़ वाली तस्वीरें ली जा सकती हैं।
इनफोकस स्नैप 4 में 5.2 इंच ऑनसेल आईपीएस 720
x 1280 पिक्सल्स डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 282.40 पीपीआई है। फोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750एन चिपसेट है और ग्राफिक्स के लिए टी-860 जीपीयू है। स्नैप 4 में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच बैटरी है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन की मोटाई 7.9 मिलीमीटर है और वज़न 164 ग्राम है। फोन के होम बटन को फिंगरप्रिंट सेंसर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इनफोकस टर्बो 5 प्लस में एक 5.5 इंच आईपीएस एचडी डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720
x 1280 पिक्सल्स है। स्क्रीन डेनसिटी 268 पीपीआई है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है। इस फोन में एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर है। रैम 3 जीबी है। स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। इस फोन में आगे की तरफ़ होम बटन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल सेंसर और 5 मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं। फ्रंट की बात करें तो फोन में एक 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस फोन को पावर देने के लिए 4850 एमएएच की बैटरी है जिसके 34 दिन तक स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। इनफोकस टर्बो 5 प्लस का वज़न 174 ग्राम है।